scriptचोरी हुआ फ़ोन मिल सकता है वापस, 10 मिनट में पता चल जाएगी लोकेशन, जानें प्रोसेस… | trace your lost phone in ten minute and get it back | Patrika News
सागर

चोरी हुआ फ़ोन मिल सकता है वापस, 10 मिनट में पता चल जाएगी लोकेशन, जानें प्रोसेस…

अगर आपका एंडरॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले इस फीचर का उपयोग करे। एंड्राइड स्मार्टफोन में ट्रैक माई फोन फीचर होता है जो चोरी हुए फोन की स्थिति जिसे आप लोकेशन भी कहते हैं बता देता है।

सागरSep 25, 2016 / 06:32 pm

Widush Mishra

trace your lost phone, find lost mobile, find mobi

trace your lost phone, find lost mobile, find mobile location, patrika hindi news, mp news in hindi, sagar

सागर.मोबाइल फोन खोने की शिकायत आम है। आए दिन किसी न किसी से सुनने को मिलता है कि फोन गिर गया या फोन चोरी हो गया। उस वक्त हमें दुख तो होता है लेकिन इतना सुनने के बाद भी खुद से सजग नहीं होते कि किसी दिन आपके साथ भी हो सकता है। ऐसे में इन तरीकों से आप वापस पा सकते हैं अपना खोया हुआ फ़ोन…


ट्रैक माई फोन
अगर आपका एंडरॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले इस फीचर का उपयोग करे। एंड्राइड स्मार्टफोन में ट्रैक माई फोन फीचर होता है जो चोरी हुए फोन की स्थिति जिसे आप लोकेशन भी कहते हैं बता देता है। अर्थात आपका फोन कहां है यह जानकारी ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है फोन में आपने एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर को अनलॉक कर रखा हो। साधारणत: यह एंडरॉयड स्मार्टफोन में ईमेल आईडी इंटीग्रेट होने के साथ बाई डिफाल्ट ऑन हो जाता है। यह विकल्प एंडरॉयड फोन की सेटिंग में मिलेगा।


ऐसे करें एंड्राइड डिवाइस मैनेजर ऑन
स्टेप 1: सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: सिक्योरिटी का चुनाव करें।
स्टेप 3: डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर में जाएं।
स्टेप 4: एंड्राइड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर दें।


फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप ट्रैक माई फोन फीचर का उपयोग वेब या किसी दूसरे मोबइल से कर सकते हैं। गूगल पर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करने पर​ विकल्प आ जाएगा या एंडरॉयड फोन में एंड्राइड डिवाइस मैनेजर एप को डाउनलोड कर फोन ट्रैक कर सकते हैं। इसमें जीमेल आईडी से लॉगिन किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो