script कैसी सफाई! कचरा यहीं से उठता है और यहीं डालते हैं!!!!! | What cleaning! It arises from the trash and put here !!!!! | Patrika News
अहमदाबाद

 कैसी सफाई! कचरा यहीं से उठता है और यहीं डालते हैं!!!!!

शहर में एक तरफ चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी

अहमदाबादDec 05, 2016 / 11:59 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

शहर में एक तरफ चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) के कर्मचारियों की गैर जि़म्मेदाराना हरकत का यह नमूना सामने आया है। तस्वीर की यह सड़क नेहरूनगर फैशन स्ट्रीट की है, जहां से रोज़ हज़ारों लोग गुजारते हैं।


एएमसी के कर्मचारी सुबह सड़क की सफाई करसारा कचरा उन्हें मुहैया करवाई गई कचरा-गाडिय़ों में डालने के बजाय सड़क पर बने डिवाइडर में डाल देतें हैं।

 पत्रिका ने जब शाम को भी इस जगह का मुआयना किया तब भी सारा कचरा डिवाइडर में जस का तस पड़ा हुआ था। ऐसे हालात केवल इस मार्ग पर नहीं है, बल्कि शहर में कई जगह पर है। जिससे सफाई के दावों की पोल खुलती है और बीमारियां सिर उठाती है। पूरे मामले मे सफाई इन्स्पेक्टर की लापरवाही भी सामने आती हैै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो