घर में छिपा रखा था पूरे गांव की तबाही का सामान, हैरान रह गए अधिकारी
आगराPublished: Mar 23, 2023 07:25:04 am
आगरा में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की, जहां पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला। यह एक कमरे में पलंग के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस को 242 किलो विस्फोटक और 421 डेटोनेटर बरामद हुए हैं।
आगरा के खेरागढ़ के गांव मिर्चपुरा में पुलिस को एक मकान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली। इसपर पुलिस ने छापेमारी कर एक मकान के कमरे में पलंग के नीचे छिपाकर रखा गया 242 किलोग्राम विस्फोटक और 421 डेटोनेटर बरामद किया। इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक को देख पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए।