scriptभारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यहां हो रहा 54 देशों का दो दिवसीय सम्मेलन, देखें वीडियो | 54 countries 2 days international conference in agra updates | Patrika News
आगरा

भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यहां हो रहा 54 देशों का दो दिवसीय सम्मेलन, देखें वीडियो

 
भारत को विश्व गुरू बनाने की तैयारी, जानिए सम्मेलन में क्या हो जाएगा खास।

आगराSep 28, 2019 / 12:45 pm

suchita mishra

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

आगरा। होटल ताज कन्वेशन सेंटर में हिमालय हिंद महासागर राष्ट्र समूह के 54 देशों का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार 28 सितंबर से शुरू हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस के जरिए समुद्र के रास्ते व्यापार बढ़ाने को लेकर मंथन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच करा रहा है। सम्मेलन की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के उपाध्यक्ष कर्नल जीएम खानकर्नल जीएम खान ने बताया कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए हमें आर्थिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। ये तभी संभव होगा जब तमाम देशों के साथ आर्थिक और सामाजिक रिश्ते मजबूत हों। ये सम्मेलन इसी दिशा में एक प्रयास है। इस दौरान कॉन्फ्रेंस में आए देशों के बीच एक मुद्रा के चयन पर भी मंथन किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. रजनीश त्यागी ने बताया कि सम्मेलन में 20 देशों के राजदूत आ रहे हैं। 250 अतिथि आ रहे हैं। आगरा के विभिन्न सामाजिक संगठनों के 300 से अधिक लोग भाग लेंगे।
प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक उद्घाटन

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता केन्द्रीय तिब्बत प्रशासन धर्मशाला के पूर्व गृहमंत्री जी डोल्मा करेंगे।

2.30 से 4 बजे तक पहला सत्र

इसमें भारती विद्या भवन के डीन डॉ. शशि बाला, केंद्रीय राजनीति अध्ययन इंडोनेशिया के डॉ. नूरयंती, बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रो. सोमा दोरजी नेगी, पंजाब विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रो. मोहम्मद खालिद, विदेश मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी राजीव अग्रवाल भाग लेंगे।
यह भी पढें: महिलाओं में तेजी से खून की कमी को पूरा करेंगे ये प्राकृतिक उपाय

4.30 से 6.30 बजे तक द्वितीय सत्र

आईएनएसई के संयुक्त निदेशक डॉ. शेषाद्रि चेरी, बाहिरदार विश्वविद्यालय इथोपिया में राजनीति शास्त्र के प्रो. असलम खान, एमबी विश्वविद्यालय इथोपिया के प्रो. डॉ. इरशाद अहमद, पांडिचेरी विश्वविद्यालय के प्रो. आर सुब्रह्मन्यम राजू, इयूरेशियन नेशनल यूनिवर्सिटी कजाखिस्तान के एस अली आवचू भाग लेंगे। 6.30 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
29 सितम्बर के कार्यक्रम

9 से 11 बजे तक तृतीय सत्र
11.30 से 1.30 तक चतुर्थ सत्र और समापन।

ये हैं मुख्य कर्ताधर्ता
राष्ट्रीय जागरण मंच के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रजनीश त्यागी, मंच के आगरा चैप्टर के संरक्षक पूरन डावर, ब्रिगेडियर मनोज कुमार, आईपीएस हरभजन सिंह, कर्नल यूसी दुबे, अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, उपाध्यक्ष कर्नल जीएम खान, प्रो. राजीव उपाध्याय, रवीन्द्रपाल सिंह टिम्मा, महासचिव इंजीनियर दिवाकर तिवारी, सचिव संदीप अरोरा, विवेक खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा, डॉ. अमी आधार निडर, डॉ. भानु प्रताप सिंह, विशाल कुलश्रेष्ठ, डॉ. पंचशील शर्मा, इंजीनियर राजीव शर्मा, अन्नू दुबे और वैभव अग्रवाल इस आयोजन के मुख्य कर्ताधर्ता हैं।
यह भी पढें: मकान का लिंटर गिरने से पिता समेत दो बच्चे मलवे में दबे, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

ये हैं वक्ता
प्रो. मोहम्मद ए सालिह (नीदरलैंड). डॉ. सायलित अली (टर्की), डॉ. अलजीरम ओसपानोवा (कजाखिस्तान) प्रो. असलम खान (इथोपिया). डॉ. इरशाद अहमद (इथोपिया), प्रो. मोहम्मद हसन खानी (ईरान), डॉ. डेविड ब्रेवस्टर (ऑस्ट्रेलिया), फ्रांसिस कार्नेगे (दक्षिण अफ्रीका), डॉ. शैफिक ओसमान, डॉ. वीके सारस्वत दिल्ली, डॉ. सुदर्शन कुमार दिल्ली, डॉ. पी उदय कुमार दिल्ली, डॉ. राजीव नयन, डॉ. उत्तम कुमार सिन्हा, कर्नल राजीव अग्रवाल, डॉ. जगन्नाथ पांडे. डॉ. महेश भार्गव, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. शशि बाला आदि वक्ता हैं।

Home / Agra / भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यहां हो रहा 54 देशों का दो दिवसीय सम्मेलन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो