scriptएसएसपी के इस प्रयास को मुकाम तक पहुंचाने में जुटी पुलिस, तीन परिवारों में लौटीं खुशियां | Agra Police Found Three Missing Child in SSP's Opration Muskan | Patrika News
आगरा

एसएसपी के इस प्रयास को मुकाम तक पहुंचाने में जुटी पुलिस, तीन परिवारों में लौटीं खुशियां

आॅपरेशन मुस्कान में तीन बच्चों को पुलिस ने उनके परिवार तक सकुशल पहुंचाया

आगराJun 24, 2018 / 11:29 am

अभिषेक सक्सेना

ssp

agra police

आगरा। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान शुरू किया है। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने गुम हुए बच्चों की तलाश के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस भी आॅपरेशन मुस्कान में बच्चों की सकुशल वापसी के लिए जुटी हुई है। आगरा में तीन बच्चों को उनके परिवारों तक लौटाने का काम आगरा पुलिस ने किया है। थाना अछनेरा, थाना पिढ़ौरा और थाना फतेहपुरसीकरी पुलिस ने तीन बच्चों को परिवार से मिलाया। इनमें से एक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था, जो इलाहाबाद से किसी तरह आगरा में आ गया था। फतेहपुरसीकरी पुलिस ने उसे परिवार से मिलवाया। पुलिस के इस काम की शहर में सराहना की जा रही है।
पांच वर्षीय बालक को नहीं मालूम था पता ठिकाना
थाना अछनेरा के कस्बा किराबली में शाम चार बजे से पांच वर्षीय रोहित पुत्र हीरालाल पुलिस को मिला था। बच्चा अपनी मौसी का नाम भूदेवी बता पा रहा था। थाना अछनेरा पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद बच्चे के मौसा हरिशचंद्र और मौसी भूदेवी निवासी वसन्त विहार किरावली के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई गौरव माल्या, कां. माधव और कां. गोपाल शामिल थे।
घर से झगड़ा कर निकल आया था
दूसरा मामला थाना पिढ़ौरा का है। बसई अरेला गुरजाबाद निवासी सचिन उम्र 16 वर्ष पुत्र भगवान सिंह दो दिन पहले ही घर से निकल गया था। घर में परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। थाना पिढ़ौरा पुलिस जब रात में गश्त कर रही थी। तभी एक स्कूल के पास बैठा मिला। जब पूछताछ की गई तो उसने जवाब नहीं दिया। सचिन को थाने लाकर जब बात की गई, तो उसने अपना पता बताया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि सचिन के पिता को बुलाकर उन्हें समझाकर बच्चे को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में अरविंद कुमार निर्वाल के साथ कां. कृष्णकांत और गौरव शामिल थे।
मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को मिलाया
थाना फतेहपुरसीकरी पुलिस गश्त कर रही थी। रेलवे स्टेशन के पास उन्हें एक 16 वर्षीय किशोर मिला जो कुछ सहमा हुआ था। पुलिस टीम उसे अपने साथ थाने ले आई। यहां जब बातचीत की गई तो उसने अपना नाम बताया।रोहन पांडे पुत्र संजय पांडे, निवासी मुट्ठीगंज, इलाहाबाद 2 दिन से घर से निकल आया था। पुलिस टीम ने परिजनों से संपर्क किया। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव, सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, कां.विनय कुमार, पुष्पेंद्र ने बच्चे को सशुकल वापस कराया।

Home / Agra / एसएसपी के इस प्रयास को मुकाम तक पहुंचाने में जुटी पुलिस, तीन परिवारों में लौटीं खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो