30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs DC: कोलकाता के सामने तहस नहस हुई दिल्ली की बैटिंग लाइन अप, कुलदीप यादव ने बचा ली लाज

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals: ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइनअप धारासाई हो गई लेकिन कुलदीप की बदौलत 153 तक पहुंचने में कामयाब रही।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2024 KKR vs DC

IPL 2024 KKR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत की 27 और कुलदीप यादव की 35 रनों की पारी की बदौलत 153 रन बनाए। इस मैच में कोलकाता के गेंदबाजों का पूरे मैच में दबदबा कायम रहा और उन्होंने दिल्ली के 8 विकेट सिर्फ 111 रन पर चटका दिए थे लेकिन कुलदीप की बदौलत दिल्ली 153 तक पहुंचने में कामयाब रही।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेसर मैकगर्क टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और 30 रन के स्कोर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाई होप का फ्लॉप शॉ जारी रही और सिर्फ 6 रन बनाकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अभिषेक पोरेल ने कुछ देर क्रीज पर समय बिताया लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें बोल्ड कर दिल्ली को चौथा झटका दिया।

कुलदीप की बदौलत DC सम्मानजनक लक्ष्य तक

ऋषभ पंत ने दिल्ली की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल भी जल्दी जल्दी आउट हो गए। कुलदीप यादव ने मोर्चा संभाला और रसीख दार के साथ 39 रनों की साझेदारी कर टीम को 140 के स्कोर तक पहुंचाया। रसीख को हर्षित राणा ने आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने अपनी पारी विलियम्स के साथ जारी रखी और 20 ओवर में टीम को 153 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अब कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 154 रन की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: अब ब्लैक जर्सी में नहीं दिखेगी न्यूजीलैंड, T20 World Cup 2024 के लिए नई किट लॉन्च

Story Loader