scriptआगरा यूनिवर्सिटी दे रही 50 में से 68 नंबर | Agra University Markshit has more marks than the appraiser | Patrika News
आगरा

आगरा यूनिवर्सिटी दे रही 50 में से 68 नंबर

स्टूडेंट को जारी हो रहीं मार्कशीट में मूल्यांक के अधिक हैं प्राप्तांक।

आगराJun 18, 2018 / 10:16 am

धीरेंद्र यादव

Agra University

Agra University

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है। इस बार चर्चा की वजह है, मूल्यांक से अधिक प्राप्तांक दिए जाने को लेकर। आगरा यूनिवर्सिटी की मॉर्कशीट के फोटो वायरल हुए हैं, इसमें पूर्णांक 50 में से 68, 67 सहित 50 से अधिक अंक दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें – इस तरीके से खाया आम, तो हो सकती है मौत, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर
रिजल्ट हुआ घोषित
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित व्यवस्थाएं सुधारने में लगे हैं, लेकिन व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं। विवि प्रशासन ने 2018 का रिजल्ट 15 जून तक घोषित करने का दावा किया था, लेकिन पूरा रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है। जो रिजल्ट घोषित किए गए हैं वे अधूरे हैं।
ये भी पढ़ें – मां की लाश से लिपटकर रो रहा था बेटा, तभी पुलिस के इस खुलासा से उड़े सभी के होश

मार्कशीट देख उड़े होश
जिन छात्रों का रिजल्ट घोषित हो गया है, उनकी मार्कशीट इंटरनेट पर अपलोड करने के साथ जारी भी की जा रही हैं। बीएससी प्रथम वर्ष की मार्कशीट में बडी गड़बड़ी सामने आई है। अनिवार्य विषय फिजिकल एजूकेशन में छात्रों को पूर्णांक 50 में से 50 से ज्यादा अंक दे दिए गए हैं। किसी को 68 तो किसी को 67 अंक दे दिए हैं। ऐसा तब हुआ है जब मार्कशीट की गड़बड़ी समाप्त करने का दावा किया जा रहा है, इसके लिए अलग से टीमें लगाई गई हैं और कई बार मार्कशीट की जांच भी कराई गई।
ये भी पढ़ें – भाजपा के इस बड़े नेता के पिता भी वृद्धाश्रम में, पुत्र की कहानी सुनाते हुए फूटा दर्द, देखें वीडियो

मार्कशीट के फोटो हो रहे वायरल
मार्कशीट में पूर्णांक से ज्यादा प्राप्तांक देने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। विवि के छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया पर कुछ मार्कशीट अपलोड की हैं, इन मार्कशीट में 50 में से छात्रों को 67, 68 अंक दे दिए गए हैं।

Hindi News/ Agra / आगरा यूनिवर्सिटी दे रही 50 में से 68 नंबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो