scriptमुधमेह रोगियों के लिए बड़ी खबर, 14 नंवबर रखें याद, देश के प्रसिद्ध डॉक्टर देंगे फ्री में परामर्श | Agra Vikas Manch organizing free camp on World Diabetes Day on 14 Nov | Patrika News
आगरा

मुधमेह रोगियों के लिए बड़ी खबर, 14 नंवबर रखें याद, देश के प्रसिद्ध डॉक्टर देंगे फ्री में परामर्श

मधुमेह के रोगियों को परामर्श दिया जाएगा, साथ ही उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।

आगराNov 06, 2019 / 06:47 pm

धीरेंद्र यादव

123_1.jpg
आगरा। मधुमेह रोगियों के लिए बड़ी खबर है। आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। बिगड़ती लाइफ स्टाइल कई बीमारियां दे रही है, जिसमें से एक गंभीर बीमारी है डायबिटीज। 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आगरा विकास मंच द्वारा फ्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में मधुमेह के रोगियों को परामर्श दिया जाएगा, साथ ही उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: प्याज फिर होने जा रहा महंगा, जानिये आज का भाव

यहां करायें रजिस्ट्रेशन
14 नवंबर विश्व मधुमेह (Diabetes) दिवस के दिन श्री जगदंबा मेडी केयर एंड रिसर्च सेंटर पर 12 वां मधुमेह जांच जागरूकता प्रदर्शनी एवं दवाई वितरण, महा शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से होने जा रहा है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने बताया कि शिविर में इच्छुक मरीज अपना रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर तक श्री जगदंबा मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर, (जयपुर हाउस), नवदीप हॉस्पिटल (साकेत कॉलोनी) आगरा, डॉ रमेश धमीजा (शाहगंज चौराहा) आगरा, डॉ. अरुण जैन चाइल्ड हॉस्पिटल (बोद्ला रोड) आगरा, डॉ. विजय कत्याल (जयपुर हाउस) आगरा, डॉ. वीके गुप्ता (मानस नगर) आगरा, नयन ऑप्टिक्स अंजना टॉकीज के पास (एमजी रोड) आगरा, स्कूल यूनिफार्म हट (प्रताप नगर) आगरा पर करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: दरवेश यादव हत्याकांड के आरोपियों को क्लीन चिट, पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट


होगी निशुलक जांच
शिविर के संयोजक डॉ. वीके अग्रवाल ने बताया कि शिविर में इस बार नोएडा (दिल्ली) से राष्ट्र विख्यात डायबिटोलॉजिस्ट कैलास ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के डॉक्टर केके सिंह (डीएम एंडो) अपनी सेवाएं देने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान मरीजों की निशुल्क जांच, जागरुकता प्रदर्शनी के साथ-साथ चयनित इंसुलिन भी वितरित किए जाएंगे। मंच प्रवक्ता संदेश जैन एवं डॉ. रमेश धमीजा ने बताया कि उपरोक्त शिविर की विश्वसनीयता निरंतर बढ़ रही है, यही वजह है कि हर बार 500 से 700 मरीजों का परीक्षण इस शिविर के माध्यम से हो जाता है। मंच महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जैन के अनुसार शिविर में चयनित मरीजों का वर्ष भर निःशुल्क इलाज कराया जायेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली भेजकर भी सलाह ली जाएगी।

Hindi News/ Agra / मुधमेह रोगियों के लिए बड़ी खबर, 14 नंवबर रखें याद, देश के प्रसिद्ध डॉक्टर देंगे फ्री में परामर्श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो