scriptडॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने दिए ये सख्त निर्देश, कहां यहां से न देखें शोभायात्रा | Ambedkar Jayanti 2018 gave instructions for safety | Patrika News
आगरा

डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने दिए ये सख्त निर्देश, कहां यहां से न देखें शोभायात्रा

डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती को लेकर आगरा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है।

आगराApr 12, 2018 / 08:56 am

धीरेंद्र यादव

Ambedkar Jayanti 2018
आगरा। डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती को लेकर आगरा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में झांकियां होती हैं, जिन्हें देखने के लिए आगरा ही नहीं, बल्कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। भीड़ अधिक होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खासी सावधानी बरतते हैं।
किया गया निरीक्षण
डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जयन्ती पर शोभायात्रा मार्ग पर भवनों के कमजोर छज्जे व छतों पर न बैठें। अपर जिलाधिकारी (नगर) केपी सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जयन्ती वर्ष 2018 शोभायात्रा मार्ग पर निरीक्षण कराने पर पाया गया कि जोहरी बाजार में मकान न0 1/37, 1/38, 1/39ए, 1/67, 1/66 व 1/68, रावतपाड़ा में मकान न0 31/35, 31/57/1, 31/31, 31/32, छिली ईंट घटिया रोड पर मकान न0 17/260, 17/227, 17/235, 17/284, 17/214 व 17/285, फुलट्टी बाजार में मकान न0 17/12, 17/13, 17/161 व 17/162, बनारस बैंक फुल्लटी बाजार में मकान न0 17/15, 17/37, सेव का बाजार में मकान नंबर 13/56, 17/35, 17/37, 17/40, 17/47, 17/60, 17/70, 17/127, 17/131, 17/135, 17/144, 17/140 व 17/335, घटिया रोड में मकान न0 15/281, 266, 269, अशोक जैन एड का मकान जैन ज्वैलर्स के ऊपर, फुब्बारा तिराहा में मकान न0 14/31, किनारी बाजार में 13/77, हींग की मण्डी रोड, शू मार्केट गेट नं0 1 व 2 में मकान न0 8/271, 8/228 व 8/439, शू मार्केट गेट नं0 1 व 2, कोतवाली के सामने, हलवाई के ऊपर मकान नंबर 8/541, चक्की पाट में मकान नं0 25/32, काजीपाड़ा में मकान नं0 26/233, श्री राम पेन्ट पथवारी में मकान नंबर 28/256, कल्याण मेडिकल बेलनगंज में मकान नं0 6/69 गंग एवं संस में मकान नंबर 6/84 गर्ग हार्डवेयर में मकान नंबर 6/74, केनरा बैंक के बराबर बांस दरवाजा में मकान नं0 4/126, आरए इलैक्ट्रीकल्स कचहरी घाट मकान नंबर 4/445, सत्या सेल्स कारपोरेशन, भगवती मेबिलआॅयल एण्ड ग्रीस ट्रेडर्स, अजय मोबिलआॅयल एवं ग्रीस ट्रेडर्स, लक्ष्मन प्रसाद एण्ड संस छत्ता बाजार, मकान नंबर 3/2 विद्याराम शिव नरायण, मकान नंबर 18/13 लक्ष्मी मोटर्स दरेसी नंबर 3, मकान नंबर 18/89 अलीगढ़ हाथरस गुड कैरियर, पंजाब नेशनल बैंक दरेसी नं0 2, पप्पू पान भण्डार, छत्ता बाजार, मकान नं0 3/55 कपूर एण्ड संस, पथवारी बेलनगंज, कौकामल मार्केट मकान नंबर 31/58,59, रावतपाड़ा, कोतवाली वार्ड, घटिया चैराहा पर मकान नंबर 16/4, परशीनाथ अमरनाथ बन्दूक की दुकान 18/98, सिटी स्टेशन रोड व ताज बन्दूक सिटी स्टेशन रोड पर मकान नंबर 17/218 के भवनों के छज्जें व छतें कमजोर प्रतीत होती हैं। उन्होंने जन-साधारण से अपेक्षा की है कि इन भवनों के छज्जों एवं छतों को शोभायात्रा देखने हेतु बैठने के उपयोग में न लिया जाये, अप्रिय घटना की सम्भावना हो सकती है। उन्होंने उक्त भवन स्वामियों को सूचित किया हैै कि वे अपने भवनों के छज्जों पर शोभायात्रा देखने हेतु व्यक्तियों को एकत्रित न होने दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो