scriptएटीएस ने आगरा रेलवे स्टेशन से पकड़े छह बांग्लादेशी नागरिक, पाकिस्तान बॉर्डर तक था आना-जाना | ATS arrested 6 Bangladeshi nationals from Agra | Patrika News
आगरा

एटीएस ने आगरा रेलवे स्टेशन से पकड़े छह बांग्लादेशी नागरिक, पाकिस्तान बॉर्डर तक था आना-जाना

एटीएस ने इनके डाटा एनालिसिस से पता लगाया कि इनका राजस्थान और पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर पर मूवमेंट था।

आगराMay 27, 2019 / 10:15 pm

jitendra verma

ATS arrested 6 Bangladeshi nationals from Agra

एटीएस ने आगरा रेलवे स्टेशन से पकड़े छह बांग्लादेशी नागरिक, पाकिस्तान बॉर्डर तक था आना-जाना

आगरा। भारत में रह रहे छह अवैध बांग्लादेशी उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। आरोप है कि जाली दस्तावेजों के आधार पर ये पासपोर्ट बनवाते थे। यूपी एटीएस ने 26 मई को छह संदिग्धों को आगरा रेलवे स्टेशन से पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे हैं।
एटीएस ने इनके डाटा एनालिसिस से पता लगाया कि इनका राजस्थान और पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर पर मूवमेंट था। अभी तक पूछताछ में इन्होंने बताया है कि पाकिस्तान जाने के लिए इन्होंने तार-बाड़ पार करने की कोशिश की लेकिन, सफल नहीं हुए। पाकिस्तान स्थित इनके सहयोगियों ने इलेक्ट्रिक टेस्टर से लेकर बिजली चेक कर प्रवेश करने को कहा था। इनके सामान में चार टेस्टर भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों में हबीबुर रहमान पुत्र वहाब अली, निवासी मंझपुरा, पो-बीरमोहन, थाना कलकेनी, जिला मदारीपुर, बांग्लादेश। जाकिर हुसैन, उर्फ रोमी पुत्र दुलाल, निवासी ग्राम अराईहजर, पोस्ट-बलियापाड़ा, थाना रूपगंज, जनपद नारायणगंज, बांग्लादेश। मो.काबिल पुत्र अब्दुल सुभान, निवासी बसनेया, थाना खानसामा, बांग्लादेश, कमालुद्दीन पुत्र जमशेद अली, निवासी उसमानी नगर, जनपद सिलेट, ताईजुल इस्लाम पुत्र कालू मियां, निवासी, पुरुरा, लिटोन विश्वास, उर्फ लिटन मियां पुत्र मुबीश अलाम, निवासी बिलासपुर थाना व पोस्ट जायेदीप पुर बांग्लादेश हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो