आगरा

Breaking आगरा में दिनदहाड़े बैंक से 56.50 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार

बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिया वारदात काे अंजाम
बैंक के अंदर रखा पूरा कैश बॉक्स ही लेकर हाे गए फरार

आगराDec 15, 2020 / 07:04 pm

shivmani tyagi

आगरा में बैंक लूट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा ( agra news ) काेतवाली सदर क्षेत्र में हथियारों के बल पर बदमाशों इंडियन ओवरसीज बैंक ( bank news ) के स्टाफ काे आतंकित करके करीब 56 लाख रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस ( agra police ) ने लूट की वारदात के बाद नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग देर शाम तक नहीं लग पाया.
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद लव जिहाद मामला : अदालत में लड़की ने कहा अपनी मर्जी से की थी शादी

बदमाशों ने जिस वक्त लूट की इस वारदात काे अंजाम उस समय बैंककर्मी बैंक को बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बदमाश आ धमके और बैंक स्टाफ को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया. इस तरह बदमाशों ने बैंक में रखी 56.50 लाख रुपए की नकदी अपने कब्जे में कर ली और पूरे कैश बॉक्स को लेकर ही फरार हो गए. बदमाशों ने इस पूरी घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि बैंककर्मी अलार्म तक नहीं बचा पाए.
यह भी पढ़ें

सपाईयों के प्रदर्शन में छूटे पुलिस के पसीने, SP City और सीओ RAF में जमकर हुई नोकझोंक

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे ग्वालियर हाईवे और मथुरा रोड को जोड़ने वाले दक्षिणी बाइपास से फरार हो गए. आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि हथियारों के बल पर स्टाफ को आतंकित करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Home / Agra / Breaking आगरा में दिनदहाड़े बैंक से 56.50 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.