scriptमुख्यमंत्री योगी ने ताजनगरी को दीं 12 करोड़ की सौगातें, जूता व्यापार में बढ़ेंगे रोजगार | Chief Minister Yogi gifted 12 crore to Tajnagiri agra up | Patrika News
आगरा

मुख्यमंत्री योगी ने ताजनगरी को दीं 12 करोड़ की सौगातें, जूता व्यापार में बढ़ेंगे रोजगार

– युवाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन का भी मिलेगा मौका

आगराAug 08, 2020 / 02:01 pm

Neeraj Patel

मुख्यमंत्री योगी ने ताजनगरी को दीं 12 करोड़ की सौगातें, जूता व्यापार में बढ़ेंगे रोजगार

मुख्यमंत्री योगी ने ताजनगरी को दीं 12 करोड़ की सौगातें, जूता व्यापार में बढ़ेंगे रोजगार

आगरा. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को ताजनगरी में 12 करोड़ रुपए की सौगातें दीं। उन्होंने सींगना में नौ करोड़ रुपए के बजट से तैयार जूते के टेस्टिंग लैब और डिजाइन स्टूडियो का लोकार्पण किया। इसके साथ ही धनौली में तीन करोड़ में बनने जा रहे लैदर गुड्स ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में आगरा के अधिकारी और जूता उद्यमी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

यूपी सीएम योगी लखनऊ में शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे थे। आगरा कलक्ट्रेट में अधिकारी और उद्यमी इस कार्यक्रम को न केवल देख रहे थे बल्कि अपनी बात भी रख रहे थे। कलेक्ट्रेट में डीएम प्रभु एन सिंह, एफमैक अध्यक्ष पूरन डावर, संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग शरद टंडन, एलडीएम सुरेश राम, सहायक निदेशक सीएलई आरके शुक्ला मौजूद थे।

रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे

सरकार का यह कदम जूता उद्योग को बढ़ावा देने वाला है। अब हम आगरा में ही टेस्टिंग और डिजाइनिंग कर पाएंगे। इससे उद्यमियों को फायदा मिलेगा ही, साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। युवाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन का मौका भी मिलेगा। आगरा टेस्टिंग लैब का संचालन कर रही कंपनी स्लीन इंडिया बिज वेंचर लिमिटेड के निदेशक नेशेष अग्रवाल ने बताया कि लैब में लगभग 1000 तरह की फिजिकल टेस्टिंग उपलब्ध है। जिसमें लेदर और फुटवियर कंपोनेंट्स टेस्टिंग, गारमेंट टेक्सटाइल टेस्टिंग, वाटर टेस्टिंग शामिल हैं। उद्यमी इसका न्यूनतम कीमत पर इसका लाभ ले सकेंगे।

Home / Agra / मुख्यमंत्री योगी ने ताजनगरी को दीं 12 करोड़ की सौगातें, जूता व्यापार में बढ़ेंगे रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो