scriptताजमहल पर पर्यटकों में अफरा तफरी, एएसआई और सीआईएसएफ कर्मियों में जमकर हुई तकरार | CISF and ASI Employee Dispute at Taj Mahal after Viral Video | Patrika News
आगरा

ताजमहल पर पर्यटकों में अफरा तफरी, एएसआई और सीआईएसएफ कर्मियों में जमकर हुई तकरार

ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण करने वालों में तकरार

आगराAug 28, 2018 / 04:29 pm

अभिषेक सक्सेना

आगरा। ताजमहल बेपनाह मुहब्बत की निशानी है। अपनी खूबसूरती के लिए दुनियां के सात अजूबों की सूची में शामिल ताजमहल पर इन दिनों कई विवाद देखने को मिल रहे हैं। कभी बंदरों के हमले से विदेशी पर्यटक घायल हो रहे हैं तो कहीं ताजमहल में असली कब्र वाले हिस्से में रत्न दिखाने के नाम पर सैलानियों से अवैध धन उगाही की जा रही है। मंगलवार को ताज महल परिसर में सीआईएसएफ और ताज के संरक्षण जिम्मा संभालने वालों में तकरार हो गई।
ताजमहल पर काम का बहिष्कार
हाल ही के दिनों में ताजमहल का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक कर्मचारी पर्यटक से कब्र की दीवारों पर लगे रत्न दिखाने के एवज में पैसे ले रहा था। इस वीडियो को सीआईएसएफ के किसी कर्मी ने वायरल किया था, ऐसा माना जा रहा था। मंगलवार को विवाद ने तूल पकड़ लिया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने ताजमहल पर काम का बहिष्कार कर दिया। बताया गया है कि दोपहर के समय सीआईएसएफ कर्मचारी और एएसआई कर्मचारी सुरेश की ताजमहल पर तैनाती के दौरान वीडियो बना रहे थे। सीआईएसएफ कर्मचारी को वीडियो बनाता देख एएसआई कर्मचारी राजवीर उत्तेजित हो गया। वीडियो बनाने के लिए उसने मना किया जब सीआईएसएफ कर्मचारी ने बात नहीं मानी तो दोनों में गाली गलौज होने लगी। विवाद के कारण ताज परिसर में मौजूद पर्यटकों में भी अफरा तफरी मच गई। आपसी कहासुनी के बाद एएसआई कर्मचारियों कार्य का बहिष्कार कर दिया और कार्यालय में बैठ गए।
वीडियो वायरल ने बढ़ाया तनाव
विगत दिनों ताज महल में मुख्य कब्र का सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एएसआइ का कर्मचारी कब्रों के ऊपर जड़े रत्‍‌न पर्यटकों को टार्च की रोशनी में दिखा रहा था। फुटेज में पर्यटक एएसआइ कर्मचारी को पैसे देते हुए भी दिख रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ पर अंदेशा व्यक्त किया गया था कि ये वीडियो जानबूझकर वायरल किया गया है। तभी से मामला गरम हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो