scriptब्लू व्हेल के बाद अब मोमो का हमला, इस नंबर को ना करें सेव | Deadly 'Momo Game' challenge on Mobile Whatsapp | Patrika News
आगरा

ब्लू व्हेल के बाद अब मोमो का हमला, इस नंबर को ना करें सेव

आगरा में ब्लू व्हेल का टॉस्क पूरा करने के लिए दो युवतियों ने उठाया था बड़ा कदम

आगराAug 23, 2018 / 10:38 am

अभिषेक सक्सेना

momo game

momo game

आगरा। ब्लू व्हेल चैलेज गेम के बाद अब एक और खतरनाक आॅनलाइन गेम सामने आया है। मोमो चैलेंज नाम का गेम लोगों की दहशत बढ़ा रहा है। आगरा में कई युवाओं के पास इस आॅनलाइन गेम का लिंक आने से दहशत मची हुई है। लोग साइबर एक्सपर्ट से मदद ले रहे हैं। पिछले दिनों ब्लू व्हेल गेम का टॉस्क पूरा करने के लिए आगरा की दो युवतियों ने भी खौफनाक कदम उठाए थे। उस घटना को याद करने के बाद अभिभावकों के मन में डर बैठ गया है।
ब्लू व्हेल गेम के बाद मोमो चैलेंज ने सभी की नींद उड़ा दी है। आगरा के युवाओं के मोबाइल में इस खतरनाक गेम का लिंक आने से अभिभावक परेशान होकर साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट व डेस्क टॉप का इस्तेमाल अधिक करते हैं। अभिभावक इन पर नजर रखने लगे हैं। आगरा में बड़ी संख्या में ऐसे किशोर हैं जो आॅनलाइन मोबाइल गेम खेलते हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक सबसे अधिक परेशान हैं।
युवतियों के ब्लू व्हेल टास्क पूरा करने में अब घबरा रहे लोग
आगरा की दो युवतियों को ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करना था, जिसके बाद वे घर छोड़कर कई किलोमीटर दूर पहुंच गई थीं। रेलवे पुलिस की सतर्कता के चलते इन युवतियों की जान बची थी। इसके बाद आगरा में मोबाइल गेम खेलने वाले बच्चों को मोबाइल देना बंद कर दिया था। सिकंदरा सेक्टर 16 निवासी सुमित सरीन आॅन लाइन गेम का शौकीन है। लेकिन, जब से उसके पास मोमो गेम का लिंक आया, उसने अपना मोबाइल फॉर्मेट कर बंद कर दिया। अभिभावकों ने भी डर के वजह से मोबाइल के इंटरनेट बंद कर दिए। मोमो के बारे में साइबर एक्सपर्ट गौरव वाष्र्णय का कहना है कि यह काफी खतरनाक चैलेंज वाला गेम है। मोमो इसे पूरा नहीं करने पर यूजर को धमकी देता है। इसे खेलने वाला यूजर डर के आगोश में आकर उसका हर आदेश मानने लगता है और मोमो की बातों में फंसकर मानसिक अवसाद में चला जाता है। यहां तक कि अपनी जिंदगी भी खत्म करने को मजबूर हो जाता है। मोमो चैलेंज लेने वालों में अधिकांश बच्चे और युवा हैं।
ऐसे मिलता है मोमो का चैलेंज
मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर आता है, जिसे सेव करने के बाद हाय और हैलो का चैलेंज मिलता है। अज्ञात नंबर पर बात करने का चैलेंज होता है और बाद में यूजर को डरावनी और भयानक वीडियो क्लिप मिलती हैं। यूजन को कई काम दिए जाते हैं जिन्हें पूरा नहीं करने पर धमकी दी जाती है। धमकी के खौफ में यूजर आत्महत्या करने को बाध्य हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो