scriptतूफान के बाद जिन गांव में विद्युत व्यवस्था है ध्वस्त, वहां अब पानी पहुंचाने के लिए इस तरह जुटा प्रशासन | DM Gaurav dayal meeting for storm affected areas up hindi news | Patrika News

तूफान के बाद जिन गांव में विद्युत व्यवस्था है ध्वस्त, वहां अब पानी पहुंचाने के लिए इस तरह जुटा प्रशासन

locationआगराPublished: May 07, 2018 08:16:27 am

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये खास निर्देश।

DM Gaurav dayal meeting

DM Gaurav dayal meeting

आगरा। तूफान के बाद आगरा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है, जिसके चलते लोग पीने के पानी तक के लिए परेशान है। इस परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल ने तूफान से प्रभावित गावों में बिजली सुचारू होने तक पानी की व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाकर टीटीएसपी व समर्सिबल चलाये जाने के निर्देश दिए हैं।
ये दिए निर्देश
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने 2 मई 2018 को जनपद में आए आंधी व तूफान के कारण हुई क्षति के दृष्टिगत अब तक उपलब्ध कराई गई राहत धनराशि व किए गए राहत कार्या के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जनहानि, पशु हानि, बागवानी व फसलों को हुई क्षति व पीड़ितों को उपलब्ध करायी गयी राहत धनराशि आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे प्रभावित गांव जहां पर अभी तक बिजली सुचारू नहीं हो पायी है उन गांवो में बिजली सुचारू होने तक पानी की व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाकर टीटीएसपी व समर्सिबल चलाये जाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन गांव में पानी की ज्यादा समस्या है, उन गांव में टैंकर से भी पानी उपलब्ध कराया जाय।
पीड़ितों को दिया जाए मुआवजा
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि घायलों तथा पशु हानि पीड़ितों व मकान क्षति आदि पीड़ितों में जो लोग अभी तक शेष रह गये हैं , उन्हे राहत राशि व अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने कहा कि बागवानी व फसलों की क्षति का आंकलन कराकर, उसकी मुआवजा राशि शीघ्रातिशीघ्र तय कर ली जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत के कारण हुई अग्नि काण्ड से पीड़ित लोगों का तत्काल सर्वे कराकर पीड़ितो को मुआवजा दिये जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो