scriptकमिश्नर की चेतावनी से तहसील अधिकारियों के छूटे पसीने | commissioner k ram mohan review meeting of development work | Patrika News
आगरा

कमिश्नर की चेतावनी से तहसील अधिकारियों के छूटे पसीने

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मामलों के कम निस्तारण वाली तहसीलों के अधिकारियों को कमिश्नर ने दी चेतावनी।

आगराApr 17, 2018 / 06:50 am

धीरेंद्र यादव

commissioner k ram mohan

commissioner k ram mohan

आगरा। कमिश्नर के राममोहन राव की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में 18 अप्रैल को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों की विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें गत् माह मार्च तक के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि तथा नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रगति आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
ये भी पढ़ें –

तूफान ने बर्बाद किए ये किसान, किसान नेताओं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की ये बड़ी मांग

बैठक में ये रहा खास
बैठक में राजस्व वादों का निस्तारण, भू-माफियाओं तथा अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, सम्पूर्ण समाधान दिवस, दैवीय आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों को दी गयी राहत, आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, चिकित्सकों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता, कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, छात्रवृत्ति वितरण, सेतुओं का निर्माण, नगरीय स्ट्रीट लाईट, श्रावस्ती माडल, ग्रामों का ऊर्जीकरण, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना तथा अपशिष्ट प्रबंधन व खाद्य सुरक्षा आदि से सम्बन्धित मण्डल के जिलाधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों से विशेष रुप से विचार-विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें –

तूफान की दहशत से ताजमहल पर अफरा तफरी

ये दिए निर्देश
कमिश्नर केराम मोहन राव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत मण्डल के जिन तहसीलों में कम शिकायतों का निस्तारण हुआ है, उनसे सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण विशेष रुचि लेकर किए जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें –

रक्तदान महादान का दिया गया संदेश, डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में लगा शिविर

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा, मथुरा सर्वज्ञराम मिश्र, मैनपुरी प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार यादव, संयुक्त विकास आयुक्त राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा पवंन गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी वीके गुप्ता सहित परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो