scriptचालान से बचना है तो जल्दी से अपने पुराने वाहनों में लगवाएं High Security नंबर प्लेट, घर बैठे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया | High Security Number Plate Apply online in up agra news | Patrika News
आगरा

चालान से बचना है तो जल्दी से अपने पुराने वाहनों में लगवाएं High Security नंबर प्लेट, घर बैठे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

High Security नंबर प्लेट अब हर वाहन के लिए जरूरी है।

आगराJan 16, 2020 / 01:27 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। High Security नंबर प्लेट अब हर वाहन के लिए जरूरी है। नए वाहनों में तो डीलर द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा कर दी जा रही है, लेकिन अब पुराने वाहनों में भी इसे लगाना अनिवार्य हो गया है। आरटीओ द्वारा पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरटीओ द्वारा इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिससे आप आवेदन करके अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए बार बार चक्कर नहीं लगाने होंगे।
ये भी पढ़ें – कार और मोटरसाइकिल की वाशिंग का इससे शानदार सिस्टम आपने पहले नहीं देखा होगा, महज डेढ़ मिनट में हो जाती है बेहतरीन धुलाई, देखें वीडियो

जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश पर आगरा परिवहन विभाग (Transport Department) ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। आरआई सुधीर वर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर चलना अनिवार्य होगा। हाई सिक्योरिटी प्लेट लगने के बाद वाहन पूरी तरह सुरक्षित होगा और यदि वह चोरी भी हो गया तो जल्द से जल्द पहचाना जा सकेगा। इन्हें बनाने के लिए कुछ कंपनियां अधिकृत की गई हैं।
ये भी पढ़ें – डीजी ने पूछा ऐसा सवाल, थाने में तैनात सिपाही के छूट गए पसीने…

High Security Number Plate बनवाने की प्रक्रिया
आरआई सुधीर वर्मा ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान किया गया है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फीस भी ऑनलाइन ही जमा हो जाएगी, इसके साथ ही आपके वाहन की पूरी डिटेल ले ली जाएगी। इसके बाद आपको नजदीकी डीलर्स के पास स्लॉट मिल जाएगा। स्लॉट मिलने के बाद दिए गए समय पर आपको वहां अपना वाहन ले जाना होगा। डीलर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगा।

Home / Agra / चालान से बचना है तो जल्दी से अपने पुराने वाहनों में लगवाएं High Security नंबर प्लेट, घर बैठे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो