scriptAadhar Card में गलत छप गया है पता, तो घर बैठे ऐसे सुधारें | How to change address in Aadhar Card online details in hindi | Patrika News
आगरा

Aadhar Card में गलत छप गया है पता, तो घर बैठे ऐसे सुधारें

Aadhar Card में पता, नाम या अन्य गलती को घर बैठे सुधारने की पूरी प्रक्रिया समझें।

आगराJul 22, 2017 / 05:44 pm

suchita mishra

Aadhar

Aadhar

यदि हाल ही आपने अपना घर बदला है या फिर किसी कारण आपका पता Aadhar Card पर गलत छप गया है तो परेशान न हों। आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं, जानें कैसे—

आॅनलाइन प्रक्रिया (Online Process)
— सबसे पहले https://uidai.gov.in/ का सरकारी पोर्टल खोलें।
— पोर्टल खोलते ही आपको आधार अपडेट का विकल्प दिखेगा, इसमें अपडेट आधार ​डीटेल्स (आॅनलाइन) वाले आॅप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज के अंत में To submit your update/ correction request please click here लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपसे Aadhar Number और दिया गया वैरिफिकेशन कोड भरने को कहा जाएगा। इसे भरते ही आपके मोबाइल पर OTP नंबर आ जाएगा।
— इसे भरने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरकर सब्मिट करें।
— इसके बाद यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक आई डी प्रूफ या पते का प्रूफ के विकल्प पर जाए। पते के प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट, पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल आदि दें। आईडी प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं।
— इसके बाद अथॉरिटी की ओर से प्रूफ के तौर पर आपको रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा और आप बदलाव के साथ अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे।

आॅफलाइन प्रक्रिया (Offline Process)
 UIDAI के सरकारी पोर्टल में जाकर update request by post पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें व इसका प्रिंटआउट निकलवाकर इसे भरें। मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को स्वयं सत्यापित कर संलग्न करें। अब इसे एआईडीएआई के पते पर भेजें।

Unique Identification Authority of India,
Govt of India, 3rd Floor, Tower-2,
Jeevan Bharti Building,
Connaught Place, New Delhi- 110001

आवेदन करने के करीब दो हफ्ते बाद आप अपना Aadhar Update वेबसाइट पर देख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो