3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह तो इस खिलाड़ी ने ले लिया संन्यास

व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच भारत के खिलाफ ही खेला था।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2024

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। न्यूजीलैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछले चार सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है और वह 2020 में भारत के खिलाफ टी20 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के जर्सी में दिखाई दिए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली बार दिसंबर 2012 में टी20 में डेब्यू किया और अगले महीने वनडे खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने करियर में जनवरी 2013 में एक ही टेस्ट खेला है। उन्हें मुख्य रूप से व्हाइट बॉल क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता था।

मुनरो ने सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 123 मैच खेले हैं और 3000 से अधिक रन बनाए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं और 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे और 2019 में वनडे विश्व कप में उपविजेता रहने वाली टीम का भी हिस्सा थे। मुनरो ने बताया कि 2024 टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने में असफल रहने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

मुनरो ने T20I में लगाए हैं 3 शतक

37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और मुझे हमेशा इस पर गर्व रहेगा। मुझे उम्मीद थी कि फ्रैंचाइज क्रिकेट के फॉर्म से मैं टीम में वापस लौटूंगा, लेकिन चूंकि अब ऐसा नहीं होने वाला इसलिए मैं आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करता हूं।” मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 एकदिवसीय और 65 टी-20 खेले हैं और उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 3 शतक भी दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

ये भी पढ़ें: विराट और सिराज ने पंजाब किंग्स को दिया सबसे बड़ा जख्म, RCB ने लगाया जीत का चौका तो PBKS प्लेऑफ से बाहर