8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WPL Records: स्मृति और जेमिमा नहीं, बल्कि इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में विदेशियों का दबदबा

WPL की टॉप रन गेटर्स लिस्ट में विदेशी बल्लेबाजों का दबदबा साफ दिखता है। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स टॉप-5 से बाहर हैं, जबकि नैट सिवर ब्रंट, एलीस पैरी और मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप-5 में दो भारतीय बल्लेबाज शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ही जगह बना सके हैं।

2 min read
Google source verification
Nat Sciver-Brunt and Ellyse Perry

नैट सिवर ब्रंट और एलीस पैरी (फोटो- ESPNcricinfo)

WPL Top Run Getters List: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026, 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन में भी हर बार की ही तरह पांच टीमें हिस्सा लेंगी। पहले के तीन सीजन में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने तीन में से दो ट्रॉफी अपने नाम की हैं, जबकि एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चैंपियन बना है। दिल्ली कैपिटल्स तीनों ही सीजन में रनर-अप रहा। तीनों सीजन की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विदेशी खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा। मुंबई इंडियंस की नैट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 1027 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स टॉप-5 में जगह नहीं बना पाईं।

विदेशी खिलाड़ियों का टॉप पर कब्जा

डब्ल्यूपीएल की ऑलटाइम रन लिस्ट में पहले तीन स्थान विदेशी बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं। मुंबई इंडियंस की नैट सिवर ब्रंट 29 मैचों में 1027 रन के साथ सबसे आगे हैं। उनका औसत 46.68 और स्ट्राइक रेट 141.85 रहा है, जो कि उनकी कंसिस्टेंसी और आक्रामकता दोनों को दर्शाता है। उनके बाद दूसरे स्थान पर एलीस पेरी हैं, जिन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं। उन्होंने 64.80 की औसत और 132.96 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। मेग लैनिंग 27 मैचों में 952 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 127 और औसत 39.67 का रहा है।

शैफाली और हरमनप्रीत हैं लिस्ट में

डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में दो भारतीय खिलाड़ी शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ही जगह बना सके हैं। शैफाली वर्मा 27 मैचों में 865 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनका स्ट्राइक रेट 162 से अधिक रहा है, जो लीग में सबसे आक्रामक बल्लेबाजी आंकड़ों में शामिल है। हरमनप्रीत कौर ने 26 पारियों में 851 रन बनाए हैं और उनका औसत 40 से ऊपर रहा है, उन्होंने यह रन 143.5 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

अगर अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए, तो स्मृति मंधाना का नाम 7वें स्थान पर आता है। स्मृति ने लीग की 26 पारियों में कुल 646 रन बनाए हैं। इनके अलावा टॉप-10 में एक और भारतीय खिलाड़ी रिचा घोष हैं, जो 625 रन बनाकर सूची में 8वें स्थान पर हैं।

क्रमखिलाड़ीमैचपारियांरन
1नैट सिवर-ब्रंट29291027
2एलिस पेरी2525972
3मेग लैनिंग2727952
4शैफाली वर्मा2727865
5हरमनप्रीत कौर2726851
6हेली मैथ्यूज2929758
7स्मृति मंधाना2626646
8ऋचा घोष2624625
9ग्रेस हैरिस2221581
10एशले गार्डनर2525567

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग