scriptWeather Alert: बारिश के बाद अब कोहरा दे रहा दस्तक, 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड | IMD forecast heavy fog Winter broken records from 17 to 19 December | Patrika News
आगरा

Weather Alert: बारिश के बाद अब कोहरा दे रहा दस्तक, 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना में 17, 18 और 19 दिसंबर को भयंकर सर्दी होगी। पारा 7 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है।

आगराDec 15, 2019 / 10:22 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। दो दिन की बारिश के बाद अब कोहरा दस्तक देने जा रहा है। इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना में 17, 18 और 19 दिसंबर को भयंकर सर्दी होगी। पारा 7 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – अब पड़ेगा भयंकर कोहरा, निरस्त रहेगी आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी, कई ट्रेनों के बदले गए रूट


पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की Local Weather Report में Agra में आने वाले दिनों में तीन दिन भयंकर कोहरा पड़ेगा। 17 से 19 दिसंबर तक सबसे अधिक सर्द मौसम रहेगा। इन तीन दिनों में पारा सात डिग्री के नीचे पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 18 दिसंबर तक सुबह शाम भयंकर कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में मौसम साफ होगा। इस दौरान सर्द हवाएं खूब परेशान करेंगी। वहीं 19 और 20 दिसंबर को दिन भर कोहरा छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें – ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल खेत में गिरी, कई किसान हुए बर्बाद, देखें वीडियो


यातायात रहेगा प्रभावित
कोहरे के चलते रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगरा कैंट से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। वहीं रोडवेज बसों के लिए भी कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। सभी बसों में फोग लाइट का बंदोबस्त कराया गया है, जिससे कोहरे के दौरान सही प्रकार से इनका संचालन हो सके।

Home / Agra / Weather Alert: बारिश के बाद अब कोहरा दे रहा दस्तक, 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो