scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका, कल होगा निस्तारण | Last chance register objections panchayat elections today in Agra | Patrika News
आगरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका, कल होगा निस्तारण

— आगरा जिले में लगातार दर्ज हो रहीं आपत्तियां, निस्तारण को लगाए गए अधिकारी।

आगराMar 23, 2021 / 11:58 am

arun rawat

panchayat chunav

panchayat chunav

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम मौका है। बुधवार को आपत्तियों को निस्तारित किया जाएगा और उसके बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। प्रधान पद के प्रत्याशी लगातार तैयारियों में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें—

यूपी के इस जिले की देखिए जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख और ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची

नई आरक्षण सूची जारी की थी
रविवार को जिला प्रशासन द्वारा नई आरक्षण नीति के तहत सूची जारी की गई थी। 690 ग्राम प्रधानों के अलावा 51 जिला पंचायत वार्डों के लिए नई आरक्षण सूची जारी की गई इसमें वर्ष 2015 के आधार पर पद आरक्षित किए गए हैं। सोमवार को विकास भवन में आपत्ति दर्ज करने के लिए शााम पांच बजे तक 92 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराईं। जिला पंचायत सदस्यों के वार्डों में आरक्षण बदलाव के लिए छह आपत्तियां दर्ज हुई हैं। एक-एक गांव से पांच आपत्तियां दर्ज कराई हैं। आपत्तियों के साथ ग्रामीणों ने जनगणना रिपोर्ट, पुरानी आरक्षण सूची व शपथ पत्र दाखिल किए हैं। ग्रामीणों ने एक-एक आपत्ति चार जगह दर्ज कराई है। जिला पंचायत राज कार्यालय के अलावा सीडीओ कार्यालय, तहसील और डीएम कार्यालय को मेल से भेजी गई हैं। इन्हें 24 मार्च को संकलित किया जाएगा। उसी दिन शाम तक इनका निस्तारण होगा।
यह भी पढ़ें—

ताजनगरी में बोले डिप्टी सीएम ‘नौ मन तेल होइहे, न राधा नचिहें’, अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय बनाने का किया दावा
65 जोन और 394 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे नियुक्त
एक तरफ आरक्षण पर आपत्तियां दर्ज हो रही हैं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने सोमवार को 15 ब्लॉक को 65 जोन और 394 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट तैनाती शुरू कर दी है। 25 मार्च तक सभी सेक्टर व जोन में मजिस्ट्रेट तैनात हो जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट, सीडीओ, अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी की चार सदस्यीय कमेटी 24 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 26 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची प्रकाशित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो