scriptफ्लाइंग बर्ड कहलाने वाले पैराजंपर हरदीप की पोस्मॉर्टम रिपोर्ट से हुआ उनकी मौत का खुलासा, जानिए क्या रही वजह! | military jawan death due to not open parachute latest updates | Patrika News
आगरा

फ्लाइंग बर्ड कहलाने वाले पैराजंपर हरदीप की पोस्मॉर्टम रिपोर्ट से हुआ उनकी मौत का खुलासा, जानिए क्या रही वजह!

20 से अधिक जंप लगा चुके थे हरदीप। इसके लिए मिला था फ्लाइंग बर्ड का तमगा।

आगराNov 10, 2018 / 10:53 am

suchita mishra

hardeep singh

hardeep singh

आगरा। पैराजंपिंग के अभ्यास के दौरान मलपुरा पैराड्रोपिंग जोन में 11 हजार फुट की ऊंचाई से गिरकर जान गंवाने वाले हरदीप सिंह की मौत की वजह उनके सिर में गहरी चोट लग जाना रही है। इस बात का खुलासा उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। पंजाब के पटियाला के रहने वाले हरदीप 11 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान थे।
फ्लाइंग बर्ड का मिला था तमगा
26 वर्षीय पैराजंपर हरदीप पैराजंपिंग की बारीकियों को बखूबी समझते थे। वे बेहद शांत और गंभीर स्वभाव के थे। अब तक वे 20 से अधिक जंप लगा चुके थे। इस कारण उन्हें फ्लाइंग बर्ड का तमगा भी मिल चुका था।
पैराशूट की रस्सियां उलझने के कारण हुई थी मौत
8 नवंबर यानी गुरुवार की दोपहर हरदीप अपने साथियों के साथ पैराट्रूपिंग के लिए ड्रोपिंग जोन पहुंचे थे। अभ्यास के दौरान उन्होंने करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्य से उनका पैराशूट थोड़ा सा खुला फिर उसकी रस्सियां उलझ गईं। इसके बाद उन्होंने अपना इमरजेंसी पैराशूट खोला, लेकिन वो भी नहीं खुला और वे ग्यारह हजार फुट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिरे और खून से लथपथ हो गए। इस बीच उनके साथी आनन फानन में उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

Home / Agra / फ्लाइंग बर्ड कहलाने वाले पैराजंपर हरदीप की पोस्मॉर्टम रिपोर्ट से हुआ उनकी मौत का खुलासा, जानिए क्या रही वजह!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो