scriptलाख कोशिशों के बावजूद ताजमहल के शहर में नहीं रुक रहा है खनन, देखें वीडियो | Mining is not stopping in city of Taj Mahal | Patrika News
आगरा

लाख कोशिशों के बावजूद ताजमहल के शहर में नहीं रुक रहा है खनन, देखें वीडियो

खनन माफिया बुरी तरह हावी हो रहे हैं।

आगराNov 16, 2019 / 04:33 pm

धीरेंद्र यादव

123_1.jpg
आगरा। लाख कोशिशों के बाद भी खनन नहीं रुक रहा है। खनन माफिया बुरी तरह हावी हो रहे हैं। ताजा मामला कालिंदी बिहार स्थित महाविद्यालय के पीछे का है। जहां लंबे समय से वन विभाग की जमीन पर खनन का खेल चल रहा है।
ये भी पढ़ें – 13 वर्षीय पुत्र के इस कदम ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, एक की उठी अर्थी, मां की हालत गंभीर

पुलिस भी पस्त
आलम ये है कि खनन माफियाओं के आगे पुलिस भी पस्त नजर आ रही है। वन विभाग की टीम पर इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बताया गया है कि थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में अवैध खनन की सूचना पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो खनन माफिया ने टीम पर हमला बोल दिया। वनरक्षक राजाराम ने थाना एत्माद्दौला में दी तहरीर दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व इरादतनगर में थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने दरोगा को गोली मार दी थी।

Home / Agra / लाख कोशिशों के बावजूद ताजमहल के शहर में नहीं रुक रहा है खनन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो