scriptरात की रंगीन बातों ने उड़ाई ‘लालाजी’ की नींद, अब हुआ ऐसा हाल | Night Calling of Fake Dream Girl Phone Racket run in agra | Patrika News
आगरा

रात की रंगीन बातों ने उड़ाई ‘लालाजी’ की नींद, अब हुआ ऐसा हाल

हसीना से हसीन बातें करते करते हजारों रुपये का लगा चूना, अब पछता रहे

आगराMay 19, 2018 / 06:07 pm

अभिषेक सक्सेना

phone call racket

रात की रंगीन बातों ने उड़ाई लालाजी की नींद, अब हुआ ऐसा हाल

आगरा। अकेले हो, तन्हा हो, मैं…इस नंबर पर कॉल कर मनचाही बातें कर सकते हैं। कुछ ऐसे ही विज्ञापनों को देखकर शहर के कई नवयुवक सहित बड़े बूढ़ों ने अपनी तन्हाई मिटानी चाही तो आज मुसीबत में फंस गए। हसीन बातों में उलझकर हजारों रुपये गंवा दिए। अब बदनामी के डर से मुंह छुपा रहे हैं। वहीं सबकुछ जानकर भी पुलिस की मदद के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।
तेल के बड़े कारोबारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर रात की रंगीन बातों की सच्चाई पत्रिका टीम को बताई। कमला नगर निवासी ने बताया कि एक इश्तिहार देखकर उन्होंने रात में उस नंबर पर फोन किया। दूसरी तरफ से किसी लड़की की आवाज आई तो मन रोमांचित हो उठा। इसके बाद उनसे बात करने की पेशकश की गई। बात करने के एवज में उनसे मांग की गई कि वे जब ग्रुप के सदस्य बन जाएंगे तब ही दिल खोलकर बात कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक बैंक का खाता दिया गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद लालाजी ने तीन हजार रुपये जमा कराए और फिर वे रात को रंगीन बातें करने लगे। लेकिन, तीन दिन बाद ही बात करने वाली हसीना ने मेंबर शुल्क के लिए डिमांड की। इसके एवज में 25 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। लालाजी ने 25 हजार रुपये भी जमा करा दिए।
फोन का बिल देखकर उड़ गए होश
लालाजी रोजाना उस फोन नंबर बात किया करते थे। एक महीने के बाद जब टेलीफोन का बिल देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। लाख रुपये के बिल ने उनके और उनके परिवार को सोचने पर मजबूर कर दिया। परिवार को अपने बच्चों पर शक हुआ। लेकिन, लालाजी सब जानते थे, उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। अब उन्हें रंगीन बातें करने की आदत सी पड़ गई है। इस आदत को दूर करने के लिए वे मनोरोग विशेषज्ञ की मदद ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसे कई नवयुवक और बड़े बुर्जुग हैं जो इन नंबरों पर हसीन बातों के लालच में फंस जाते हैं और रुपये लुटा देते हैं।

कंप्यूटर में फीड होती है आवाज
एक्सपर्ट का कहना है कि जिन नंबरों पर लोग बात करते हैं उनमें से अधिकांश नंबर आईएसडी होते हैं। इन नंबरों पर बात करने के लिए अधिकांश तौर पर देखा गया है कि कंप्यूटर की आवाज सेट की जाती है। वहीं ऐसे रैकेट संचालक लड़कियों का इस्तेमाल भी करते हैं। लोगों को ऐसे नंबरों पर कॉल करने से बचना चाहिए।

Home / Agra / रात की रंगीन बातों ने उड़ाई ‘लालाजी’ की नींद, अब हुआ ऐसा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो