scriptराष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग | Pitru amavasya par shaheedon ka shradh by Rashtriya bajrang dal | Patrika News
आगरा

राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग

-यमुना तट पर बटेश्वर धाम में शहीदों का तर्पण किया गया-राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्राद्ध के बाद गरीबों को भोजन भी कराया-भारत सरकार भी श्राद्ध पक्ष में करे शहीदों का तर्पण

आगराSep 28, 2019 / 05:55 pm

अमित शर्मा

राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग

राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग

आगरा। पितृ अमावस्या पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के युवा संगठन राष्ट्रीय बजरंगल दल ने बटेश्वर नाथ धाम में ज्ञात और अज्ञात शहीदों का श्राद्ध और तर्पण किया। उनके बलिदान को याद किय गया। उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई। ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन भी कराया गया।
यह भी पढ़ें

हिन्द महासागर के आसपास बसे भारत समेत 54 देश मिलकर दुनिया में लाएंगे खुशहाली

राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग
यह भी पढ़ें

एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक बस से टकराया, टला बड़ा हादसा

बटेश्वर धाम में हुआ कार्यक्रम
इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंगल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए 1200 वर्षों तक संघर्ष कर अपना बलिदान दिया, ऐसे असंख्य क्रांतिकारी परिवारों में आज दीप जलाने वाला नहीं रहा। ऐसे सभी शहीदों का श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम यमुना के तट बटेश्वर नाथ धाम में किया गया। आज हमें आजादी मिली तो उन शहीदों के बलिदान से। आज हम सुरक्षित भारत में रह रहे हैं तो उन शहीदों के कारण।
राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शहीदों का श्राद्ध, भारत सरकार से की ये मांग
यह भी प़ढ़ें- प्रेमी युगल ने लगाई आग, नाबालिग प्रेमिका की मौके पर मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

भारत सरकार से मांग
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, वीर सावरकर जैसे असंख्य क्रांतिकारियों ने कभी सोचा नहीं था कि स्वतंत्र भारत में कोई हमारा श्राद्ध भी करेगा पर। यह कार्य राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में किया गया। भारत सरकार से मांग की गई कि श्राद्ध पक्ष में ऐसे शहीदों के लिए भारत सरकार श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम रखे, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया और देश को आजाद कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो