scriptकिसानों की आय दोगुनी करने का ये प्लान, इन फसलों को करने से होगी तरक्की | plan to double the income of farmers up hindi news | Patrika News
आगरा

किसानों की आय दोगुनी करने का ये प्लान, इन फसलों को करने से होगी तरक्की

आगरा व अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2018 में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए टिप्स दिए गए।

आगराJun 03, 2018 / 10:03 am

धीरेंद्र यादव

farmers

farmers

आगरा। आगरा व अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2018 में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए टिप्स दिए गए। गोष्ठी में आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदा से आए कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों एवं सम्बन्धित विभागाय अधिकारियों द्वारा कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्य पाल, कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद तथा पोली हाउस में बीज तैयार करने आदि के संबंध में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गयी।
ये भी पढ़ें – किसानों को यदि उत्पादन क्षमता बढ़ानी है, तो करना होगा ये काम

इस तरह बढ़ायें आमदनी
गोष्ठी में बताया गया कि खारे पानी में झींगा मछली पालन से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही यह अवगत कराया गया कि किसान प्रतिबन्धित कीटनाशक रसायनों का प्रयोग न करें तथा कृषि कीटनाशक रसायनों को फसल वार मात्रा की जानकारी करने के बाद ही आवश्यकतानुसार सुरक्षित तरीके से मास्क आदि पहनकर सुबह एवं शाम के समय का ध्यान रखकर प्रयोग करें। गोष्ठी में अमरूद, नींबू, मिर्च व लहसून की खेती पर बल देने को कहा गया। इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रमुख सचिव कृषि ने किया।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, लगेगी पाठशाला, किसान क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा आसानी से

ये रहे मौजूद
आगरा कमिश्नर के राममोहन राव, जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल,जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञराम मिश्र, जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा तथा जिलाधिकारी मैनपुरी प्रदीप कुमार सहित जिलाधिकारी एटा , जिलाधिकारी कासगंज तथा मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ आदि अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।

Hindi News/ Agra / किसानों की आय दोगुनी करने का ये प्लान, इन फसलों को करने से होगी तरक्की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो