script‘आगरा से प्रभु दयाल कठेरिया का टिकट पक्का’, भाजपा में खलबली | Prabu dayal katheria will contest loksabha election 2019 from agra | Patrika News
आगरा

‘आगरा से प्रभु दयाल कठेरिया का टिकट पक्का’, भाजपा में खलबली

प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डॉ. सुनील शास्त्री ने किया ऐलान। आगरा से सांसद हैं डॉ. रामशंकर कठेरिया।

आगराJun 17, 2018 / 07:19 pm

Bhanu Pratap

ram shankar katheria

ram shankar katheria

आगरा। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा सूरसदन सभागार में शहर के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया। सबका साथ सबका विकास को सार्थक करने के लिए समाज के अंतिम पायदान के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डॉ. सुनील शास्त्री ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि आगरा से प्रभु दयाल कठेरिया की सीट पक्की है। उल्लेखनीय है कि आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया हैं। वे इस समय राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। सुनील शास्त्री के बयान से भाजपा में हलचल मच गई है। भाजपाई कह रहे हैं कि लगता है प्रभु दयाल कठेरिया ने आगरा सीट से अपनी दावेदारी के लिए यह कार्यक्रम कराया था।
मोदी ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया

मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डॉ. सुनील शास्त्री ने कहा- आज मुझे जो सम्मान मिल रहा है, वह मेरा नहीं अपितु पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सम्मान है। उनका पुत्र होने के नाते मैं गौरवान्वित हूँ। वे हमारे लिए एक कमरा छोड़कर गये थे। हम चार भाई अगर बंटवारा करें तो एक चारपाई लायक जगह भी हिस्से में नहीं आयेगी। शास्त्री जी की तरह आज मोदी भी विश्व पटल पर सिर उठाकर बात करते हैं। मोदी ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है।
कठेरिया की सीट पक्की

कार्यक्रम में मिले सम्मान से गद्गद् डॉ. सुनील शास्त्री ने यहाँ तक कह दिया कि उत्तर प्रदेश में प्रभुदयाल कठेरिया की सीट पक्की है। यदि नेतृत्व ने पूछा कि आगरा से कौन सफल होगा तो मैं प्रभुदयाल कठेरिया का नाम लूंगा। वकील बिना फीस के काम नहीं करता। मेरी फीस प्यार और मेलजोल है। प्यार, सम्मान, ईमानदारी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
लाल बहादुर शास्त्री का किस्सा

डॉ. शास्त्री ने अपने पिता लाल बहादुर शास्त्री के बारे में बताया- जब मैं 14-15 साल का था, पढ़ने जाता था, तो मैंने शास्त्री जी से कहा आप कैसे पिता हैं, हमसे यह भी नहीं पूछते पढ़ते हो या नहीं, तो उन्होंने कहा देश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है, पूरा देश मेरा परिवार है। मैं अपने परिवार तक सीमित नहीं रह सकता। उन्होंने यह भी बताया लोग पूछते हैं शास्त्री जी का निधन कैसे हुआ? वे ताशकंद जा रहे थे, गुरू गोलवलकर ने रोका था। पत्रकारों ने ताशकंद जाते समय पूछा आप जा रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनरल अयूब और रूस के प्रधानमंत्री हट्टे-कट्टे हैं और आप दुबले पतले, धोती-कुर्ता में जायेंगे तो उन्होंने कहा शांति को जा रहा हूँ। शांति से बात होगी। भारत का प्रधानमंत्री सिर उठाकर बात करेगा और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री सिर झुकाकर बात करेगा ।
pradbhu dayal katheria
राजनीति साधना है, साधन नहीः कठेरिया

कार्यक्रम संयोजक पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने कहा आपस में मतभेद हो सकते हैं, पर देश के लिए एकजुट होना चाहिए। राजनीति साधना है, साधन नहीं। तपस्या है, व्यापार नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश नेतृत्व सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर जनहित में योजनाएं चला रहा है । दबे-कुचले पीड़ित, शोषित और दलितों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उसके लिए सभी कार्यकर्ता बन्धुओं को संगठित होना होगा। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी दिलाया।
बिना धर्म के राजनीति वेश्या के समान

मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा राजनीति में न पाने की इच्छा और न खोने का डर होना चाहिए और फकीरी से शुरू हो और फकीरी पर ही राजनीतिक सफर खत्म होना चाहिए। नारी आधी आबादी नहीं है, बल्कि पूरी आबादी है। क्योंकि समाज व परिवार को संभालने और सशक्त करने का काम नारी करती है। उन्होंने कहा 2019 के परिेणाम की प्रतीक्षा पूरा देश ही नहीं, अपितु विश्व कर रहा है। लम्बे समय बाद जन-जन की सुनने वाली केन्द्र में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार आयी है। बिना धर्म के राजनीति वेश्या के समान है। सेवा, समाज व दबे-कुचलों को न्याय दिलाने को मंदिर-मठों से आदि काल से ही राजनीति हुई है।
इन्होंने किया संबोधित

समाजसेवी सरोज रानी गौरिहार ने कहा नारी कभी सीता, कभी राधा, कभी रूक्मणी बेटी है, तो कभी पदमिनी। भ्रूण हत्या से समाज को संकट उत्पन्न हो रहे हैं। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुन्दर शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय परिशद सदस्य शिवशंकर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल, बलवीर सिंह कहरवार, बृजक्षेत्र सहमीडिया प्रभारी केके भारद्वाज, मुन्नालाल त्यागी, बॉबी शर्मा प्रधान, सुघर सिंह तोमर, नरदेव शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा, अरुण कठेरिया, वीरेन्द्र सिंह चौहान, फतेहाबाद चेयरमैन आशादेवी चक, राजकुमार शर्मा, अर्जुन चाहर, बृजमोहन जोशी ने भी संबोधित किया।
खचाखच भरा था सूरसदन

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आरएस पारीक ने की। संचालन बॉबी शर्मा प्रधान फतेहाबाद ने किया। कार्यक्रम के दौरान सूरसदन खचाखच भरा हुआ था। कठेरिया समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों ने शिरकत की। अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन कर मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शास्त्री, डॉ. आरएस पारिक, रानी सरोज गौरिहार, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने किया।
pradbhu dayal katheria
मोदी के नारे से समाज में जागृति

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद डॉ. सुनील शास्त्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बहुत ही सुन्दर और सराहनीय कार्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है और समाज में इससे जागृति भी आ रही है। प्रभु दयाल कठेरिया होनहार कर्मठ नेता हैं,। उन्होंने अपनत्व की भावना के साथ संगठन खड़ा किया है ।
कहां है गठबंधन

मोदी के खिलाफ विपक्ष ने महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा गठबंधन कहां हुआ है, कहां हो रहा है और गठबंधन होना इतना आसान नहीं है। सभी के स्वार्थ आड़े आएंगे। फिर भी 2019 में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित और प्रभावित लोग विकास के नाम पर मोदी का साथ देंगे। मोदी का विकल्प विपक्ष के पास नहीं है। भारत की जनता यह भी जानती है कि मोदी जैसा विश्वनीय नेता विश्वभर में नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी घर को खाली करने के समय तोड़-फोड़ के बारे में पूछे जाने पर डॉ. शास्त्री ने कहा मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यदि तोड़-फोड़ हुई है तो गलत है और इसकी जाँच होनी चाहिए।

Hindi News/ Agra / ‘आगरा से प्रभु दयाल कठेरिया का टिकट पक्का’, भाजपा में खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो