आगरा

दिल्ली पुलिस के छह जवानों की हिरासत से सलमान फरार, मची खलबली, देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस के जवान सलमान को दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से वापस दिल्ली ले जा रहे थे। वह चोरी का आरोपी है।

आगराJun 12, 2019 / 11:06 am

धीरेंद्र यादव

Police

आगरा। चोरी का आरोपी बड़ा चालाक निकला। वह दिल्ली पुलिस के जवानों को चकमा देकर ट्रेन से फरार हो गया। थाना जीआरपी आगरा कैंट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस घटना के बाद से पुलिस में खलबली है। आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें

बच्ची की हत्या के बाद टप्पल में आज शुद्धि यज्ञ, पिता ने किया लोगों से आने का आह्वान, बवाल का अंदेशा, निपटने के लिए पुलिस तैयार

यह भी पढ़ें

ट्रैफिक पुलिसकर्मी नो एंट्री में निकाल रहा था भारी वाहन, तभी सादा कपड़ों में निजी गाड़ी से पहुंच गये शहर के नये एसएसपी…, इसके बाद जो हुआ…, देखें वीडियो

हैदराबाद से ला रहे थे
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में आधा दर्जन जवान दिल्ली निवासी सलमान पुत्र चमन को तिहाड़ जेल से हैदराबाद कोर्ट में पेशी के लिए ले गए थे। वापसी के दौरान चोरी का आरोपी सलमान भांडई-जाजऊ और आगरा कैंट के बीच दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से फरार हो गया। उसके हाथों में हथकड़ी थी, फिर भी वह गायब हो गया। वह बोगी नम्बर एस-5 में था। दिल्ली पुलिस के जवानों ने सलमान को ट्रेन में ही ढूंढने का प्रयास किया। उसका कहीं पता नहीं चला। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने लापरवाही बरती है। छह जवानों की हिरासत में होने के बाद भी आरोपी भाग जाए तो मामला लापरवाही का ही बनता है।
यह भी पढ़ें

टप्पल में ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, साक्ष्य मांगे

लाश की जा रही
थाना जीआरपी कैंट के प्रभारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने थाने पर आकर सलमान के फरार होने की सूचना दी। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश रहे हैं। उन्होंने बातया कि सलाम आगरा कैंट स्टेशन से पहले जाजऊ भाड़ई रेलवे स्टेशन के बीच फरार हुआ है।
यह भी पढ़ें

जिस रेप पीड़िता युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आत्मदाह करने की भेजी थी शिकायत, उसके बारे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

Home / Agra / दिल्ली पुलिस के छह जवानों की हिरासत से सलमान फरार, मची खलबली, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.