scriptAgra fort में भी गुरुद्वारा, आगरा में चार गुरुओं के पावन चरण पड़े, बनेगी फिल्म | Sikh regiment established girudwara in agra fort RA movies make film | Patrika News

Agra fort में भी गुरुद्वारा, आगरा में चार गुरुओं के पावन चरण पड़े, बनेगी फिल्म

locationआगराPublished: Feb 06, 2020 10:01:27 am

-सिख धर्म के तीर्थ स्थल आगरा के गुरुद्वारों की महिमा होगी उजागर
 
-स्त्री सिंह सभा के सहयोग से आर.ए. मूवीज के बैनर तले बनेगी डॉक्युमेंट्री फिल्म
 
-फिल्म के नाम की घोषणा के साथ फिल्म का आकर्षक पोस्टर किया लॉन्च

sikh guru

sikh guru

आगरा। ताजनगरी मोहब्बत के लिए ही नहीं, धर्म-अध्यात्म के लिए भी एक ऐतिहासिक स्थल है। लेकिन जितना प्रचार-प्रसार ताजमहल को दुनिया भर में मिला, उससे कोसों दूर यहां के धर्मस्थल रह गए। सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक क्षेत्र में अब तक कई उल्लेखनीय फिल्में बना चुके आगरा के फिल्मकार रंजीत सामा इसी अभाव की पूर्ति करने के लिए अब इस क्रम में सिख धर्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म के नाम की घोषणा के साथ फिल्म का आकर्षक पोस्टर भी लांच किया गया।
यह भी पढ़ें

बेखौफ बदमाश: सर्राफ की गोली मार कर हत्या, हत्यारे फरार

चार गुरु आगरा आए

स्त्री सिंह सभा, आगरा के सहयोग से आर.ए. मूवीज के बैनर तले बनने वाली इस अनूठी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “आ-गुरुद्वारे” के बारे में उपरोक्त जानकारी फिल्म निर्माता रंजीत सामा व स्त्री सिंह सभा की अध्यक्ष श्रीमती रानी सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि आगरा वो पावन भूमि है, जिससे सिख धर्म के गुरुओं का गहरा नाता रहा है। यहां के गुरुद्वारों में समय-समय पर इन महान गुरुओं के पावन चरण पड़े हैं। इनमें आगरा के ऐसे पांच ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं जहां गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर, गुरु हरगोबिंद साहिब और गुरु गोविंद सिंह जी जैसे महान संत आए, रहे व उपदेश दिया।
यह भी पढ़ें

निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए AMU में निकाला प्रोटेस्ट मार्च, छात्राएं बोलीं- अब तारीख नहीं फांसी दो

sikh guru
आगरा में 29 गुरुद्वारे

सह निर्माता बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा किला के भीतर सिख रेजीमेंट द्वारा बनाए गए गुरुद्वारे सहित आगरा में कुल 29 गुरुद्वारे हैं। इनमें कुछ गुरुद्वारे 500 साल से भी ज्यादा प्राचीन हैं। इस फिल्म में इन सब को दिखाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिख धर्म के मान्यता प्राप्त ग्रंथों सूरज प्रकाश और पंथ प्रकाश ग्रंथ से जुटाए गए ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर ही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई है।
यह भी पढ़ें

CAA Protest: कैंसर पीड़ित को हाईकोर्ट से मिली जमानत

मार्च में होगी शूटिंग

फिल्म में सुखमनी साहिब का पाठ सहित तीन मधुर गीत रहेंगे। निर्देशन हेमंत वर्मा करेंगे। पंडित दलीप ताहिर गीत-संगीत देंगे। मार्च के दूसरे सप्ताह में शूटिंग शुरू होगी। आगरा में 10-12 दिन शूटिंग चलेगी। जून माह में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। पोस्टर लांच सेरेमनी में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवत राम करीरा, समाजसेवी अशोक जैन (डॉक्टर सोप), फिल्म की कोऑर्डिनेटर रानी सिंह, फिल्म के निर्माता रंजीत सामा, सह निर्माता बंटी ग्रोवर तथा आरती सामा मुख्य रूप से मंच पर विराजमान रहे। इनके अलावा गीतकार संजय दुबे, रानी स्वानी, स्वीटी, गुरमीत गिल, मनप्रीत ग्रोवर, शीतल गांधी, हरजोत, बेबी खनूजा, गागन दास रामानी, प्रदीप सरीन, उमाशंकर मिश्रा, अनिल जैन, अशोक अरोड़ा, ऋषि अरोड़ा, पल्लवी महाजन और हरीश भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि फिल्म के कार्यकारी निर्माता विजय सामा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो