आगरा

UP roadways bus accident: ड्राइवर को आराम न मिलने के सवाल पर ये बोले यूपी सरकार के मंत्री, हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

 
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे।

आगराJul 08, 2019 / 04:10 pm

suchita mishra

UP roadways bus accident in agra

 
आगरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तड़के भीषण हादसे के बाद घटनास्थल का मुआयना करने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। 29 शव निकाले जा चुके हैं। फोर्स लगातार काम कर रही है। घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढें: Agra Bus Accident: जिसने भी हादसे का मंजर देखा, अपने आंसू रोक न पाया, जानिए अब तक का पूरा घटनाक्रम…

यह भी पढ़ें
Agra Bus Accident: हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ‘मन की बात’


ये बोले मंत्री
जब उनसे पूछा गया कि ड्राइवर को पूरी तरह आराम नहीं मिल पाता क्या इस कारण ये हादसा हुआ? तो मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि ये ड्राइवर की गलती हो, नींद किसी को भी आ सकती है। लेकिन आराम न मिलने जैसी कोई बात नहीं है। वहीं ड्राइवर द्वारा शराब पीकर बस चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि कोई भी बस ड्राइवर शराब पीकर बस नहीं चलाएगा। यदि ऐसा कहीं पाया गया तो बस को वहीं रोक दिया जाएगा। मंत्री ने कहा हादसा कैसे हुआ, इसकी पूरी इंक्वायरी की जाएगी। घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा। वहीं मृतकों के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
 

 

Home / Agra / UP roadways bus accident: ड्राइवर को आराम न मिलने के सवाल पर ये बोले यूपी सरकार के मंत्री, हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.