scriptलेखपाल ने कही ऐसी बात, मुख्यमंत्री भी लेखपालों की मांगों पर सोचने के लिए हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो | Uttar Pradesh Leakhpal Strike sadar tahsil Agra hindi news | Patrika News
आगरा

लेखपाल ने कही ऐसी बात, मुख्यमंत्री भी लेखपालों की मांगों पर सोचने के लिए हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो

लेखपाल की ये मांगे क्यों माननी चाहिए सरकार को, इस लेखपाल ने बताया बड़ा कारण

आगराJul 13, 2018 / 05:21 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। उत्तर प्रदेश के लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं। तहसीलों में इस वजह से काम ठप पड़ा हुआ है। पत्रिका टीम ने एक लेखपाल से जब इस बारे में बात की, तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। साथ ही बताया आखिर क्यों सरकार को लेखपाल की मांगों को पूरा करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Breaking: लेखपालों के इस बयान से उड़ जाएंगे योगी सरकार के होश, हड़ताल को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

लेखपालों को भी मिले उपकरण
तहसील सदर आगरा में धरने पर बैठे लेखपाल रवि जैन ने बताया कि जब सीमा पर खड़े जवान को एके 47 दी जाती है, जिससे वह देश की सुरक्षा करे, ऐसे ही लेखपाल को भी ऐसे उपकरण दिए जाने चाहिए, जिससे वह जनता की सेवा कर सके और सरकार की योजनाओं को आसानी से ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक पहुंचा सके और उन योजनाओं का लाभ भी दिला सके। इसमें सबसे जरूरी मांग है, लैपटॉप की।
ये भी पढ़ें – ताजमहल को लेकर 16 जुलाई को दिल्ली में बैठक, उससे पहले कमिश्नर ने दिये खास निर्देश

शासन को झुकाना नहीं उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि किसान की इनकम दोगुनी हो, लेकिन मैं कहता हूं, कि किसान की इज्जत दुगनी हो। यदि कोई महिला तहसील में आती है, तो उसके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होती है। लेखपाल के बैठने का कोई ठिकाना नहीं होता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील में आने वाले लोग लेखपाल को खोजने में आधे से अधिक समय अपना बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शासन को झुकाना नहीं है, बल्कि और उपर उठाना है।

Home / Agra / लेखपाल ने कही ऐसी बात, मुख्यमंत्री भी लेखपालों की मांगों पर सोचने के लिए हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो