script10101: गुजरात में नॉन वेज के ठेले लगाने पर असमंजस बरकरार | 10101, Gujarat, non veg lawry, stalls | Patrika News
अहमदाबाद

10101: गुजरात में नॉन वेज के ठेले लगाने पर असमंजस बरकरार

10101, Gujarat, non veg lawry, stalls

अहमदाबादNov 24, 2021 / 11:51 pm

Uday Kumar Patel

10101: गुजरात में नॉन वेज के ठेले लगाने पर असमंजस बरकरार

10101: गुजरात में नॉन वेज के ठेले लगाने पर असमंजस बरकरार

उदय पटेल

अहमदाबाद. गुजरात के महानगरों में अंडे व नॉन वेज के ठेलों को सार्वजनिक जगहों पर लगाने को लेकर इन दिनों असमंजस की स्थिति है।
कुछ दिनों पहले राज्य में राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़ व अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से राज्य सरकार को विश्वास को लिए बिना ही नॉन-वेज व अंडे के ठेले के खिलाफ कार्रवाई का नीतिगत निर्णय लिया गया। राज्य सरकार के कड़े रवैए के बाद महानगरपालिकाओं को इसे वापस लेना पड़ा।
पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने यह कहा था कि कोई भी कुछ भी खा सकता है। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि अंडे व नॉनवेज के ठेलों वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल लिया गया। हालांकि अब भी नॉनवेज ठेेले लगाने वाले लोगों के बीच इसे लेकर डर की स्थिति बनी हुई है।
अहमदाबाद में करीब छह हजार अंडे व नॉन-वेज ठेले हैं। इस पर कई लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। शहर में ऐसे कई ठेले वालों ने कहा कि इस तरह के निर्देश की कोई जरूरत नहीं थी।
वडोदरा शहर में इस तरह के करीब 3 हजार ठेले हैं। यहां के ज्यादातर ठेले वालों में भी किसी समय भी कार्रवाई का खौफ बना हुआ है।
डर बना हुआ

वडोदरा महानगरपालिका की ओर से अंडे-नॉन वेज ठेलों को हटाने का निर्देश उचित नहीं था। हालांकि फिलहाल कार्रवाई रूक चुकी है। लेकिन अभी भी इस संबंध में एक तरह का डर बना हुआ है।
मोईन खान, वडोदरा


यातायात संचालन को अवरोध होने वाले हर ठेले वाले पर कार्रवाई हो सकती है चाहे वह नॉनवेज हो सामान्य।

अमित अरोड़ा, मनपा आयुक्त, राजकोट

रोजी-रोटी का सवाल

हमने इस मुद्दे का बहुत विरोध किया। यह रोजी रोटी का सवाल है।
अशोक पंजाबी, अध्यक्ष, लारी गल्ला लड़त समिति, अहमदाबाद

अब कोई कार्रवाई नहीं

अब इसे लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब यह मुद्दा शांत हो चुका है।

देवांग दाणी, चेयरमैन, टाउन प्लानिंग, अहमदाबाद महानगरपालिका

४० फीसदी गुजराती नॉन-वेजिटेरियन
२०१४ के सैम्पल सर्वे डाटा के मुताबिक गुजरात में करीब 40 फीसदी लोग मांसाहारी हैं। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक इस संख्या में जरूर वृद्धि हुई होगी। गुजरात राजस्थान, हरियाणा व पंजाब से ज्यादा नॉन-वेजिटेरियन है।

Home / Ahmedabad / 10101: गुजरात में नॉन वेज के ठेले लगाने पर असमंजस बरकरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो