scriptजामनगर शहर में 70, जिले में 106 फीसदी से अधिक बारिश | 70 in Jamnagar city, more than 106 rain in the district | Patrika News
अहमदाबाद

जामनगर शहर में 70, जिले में 106 फीसदी से अधिक बारिश

मानसून के दौरान इस वर्ष भाद्रपद महीने में पिछले एक सप्ताह में हुई भारी बरसात

अहमदाबादSep 20, 2021 / 11:05 pm

Rajesh Bhatnagar

जामनगर शहर में 70, जिले में 106 फीसदी से अधिक बारिश

जामनगर शहर में 70, जिले में 106 फीसदी से अधिक बारिश

जामनगर. मानसून के दौरान इस वर्ष भाद्रपद महीने में पिछले एक सप्ताह में हुई भारी बरसात के चलते शहर में 70.69 और जिले में 106.92 फीसदी बारिश हुई है।
शहर व जिले में इस वर्ष मानसून के दौरान करीब एक सप्ताह पहले तक मात्र 34 प्रतिशत बारिश हुई थी। भाद्रपद महीने में गणपति स्थापना के बाद पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश के कारण चित्र बदल गया है।
कालावड तहसील में सर्वाधिक 181.55 प्रतिशत

जामनगर जिले की कालावड तहसील में 634 मिलीमीटर औसत बारिश के मुकाबले इस वर्ष अब तक 1151 मिमी यानी सर्वाधिक 181.55 प्रतिशत बारिश हुई है। जामजोधपुर तहसील में 97.77 प्रतिशत, जोडिया में 98.26, ध्रोल में 116.25, लालपुर तहसील में सबसे कम 88.28, शहर में 70.69 सहित जिले में 106.92 फीसदी बारिश हुई।
25 में से 23 बांध-तालाब छलके

जामनगर शहर व जिले में 25 में से 23 बांध-तालाब छलक चुके हैं। इनमें कुल 10,410 मीटर क्युसेक फीट पानी का संग्रह हुआ है। जामनगर के डाइमिणसार व वनाणा डैम में पानी की आवक जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो