scriptगुजरात में कोरोना के 919 और मरीज, सात की मौत | 919 Corona patients and seven dead in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 919 और मरीज, सात की मौत

-कुल मामले 167173 , अब तक 3689 की मृत्यु

अहमदाबादOct 25, 2020 / 09:36 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 919 और मरीज, सात की मौत

गुजरात में कोरोना के 919 और मरीज, सात की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में रविवार को कोरोना के नए 919 मरीजों की पुष्टि हुई है और सात की मौत हो गई। जिससे अब तक कोरोना के कुल केस 167173 हो गए हैं, इनमें से 3689 की मौत हो चुकी है और 149548 स्वस्थ हो गए हैं।रविवार को पूरे हुए चौबीस घंटों में 963 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्य में एक दिन में सामने आए 919 कोरोना के मरीजों में से सबसे अधिक 227 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 174 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। वडोदरा में 115, राजकोट में 97, जामनगर में 43 तथा गांधीनगर जिले में 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 24 घंटों में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले सात में से अहमदाबाद जिले के सबसे अधिक तीन हैं। सूरत जिले के दो, पाटण और वडोदरा में एक-एक ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 3689 पर पहुंच गया है।
कोरोना को हराने वालों की संख्या आज हो सकती है 1.50 लाख के पार
राज्य में अब तक कोरोना के 167173 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिस तरह से इस वायरस से मुक्ति मिल रही है उससे लगता है कि सोमवार को कोरोना को हराने वालों की संख्या राज्य में डेढ़ लाख के पार पहुंच सकती है। रविवार तक इस वायरस को हराने वालों की संख्या 149548 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 89.46 फीसदी हो गई है। एक दिन में 963 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। फिलहाल राज्य में 13936 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से गंभीर हालत में 65 हैं जो वेंटीलेटर पर हैं। स्टेबल मरीजों की संख्या 13871 है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 919 और मरीज, सात की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो