scriptअहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा वडोदरा में मिले कोरोना के नए मरीज | After Ahmedabad, most new corona patients found in Vadodara | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा वडोदरा में मिले कोरोना के नए मरीज

वडोदरा में अब तक 102956 पॉजिटिव
वडोदरा में एक दिन में बढ़े कोरोना के नए 868 मरीज, कुल 3709
सौराष्ट्र में 4257 व कच्छ में 462 लोग संक्रमित
 

अहमदाबादJan 22, 2022 / 10:40 pm

Rajesh Bhatnagar

अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा वडोदरा में मिले कोरोना के नए मरीज

राजकोट. शहर के नवागाम क्षेत्र स्थित मानसिक निराधार व्यक्तियों की संस्था में शहर के बी डिवीजन थाने की टीम व राजकोट महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। थाने के निरीक्षक एम.बी. औसुरा के अनुसार संस्था में रहने वाले 26 मानसिक दिव्यांगों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी गई। फोटो : प्रवीण सेदाणी

वडोदरा/राजकोट. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वडोदरा में लगातार दूसरे दिन अहमदाबाद के बाद दूसरे नंबर पर नए संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या रही। शुक्रवार को कुल 2841 के मुकाबले शनिवार को कुल 3709 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। यानी नए मरीजों की संख्या 868 अधिक रही। वडोदरा में अब तक 102956 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। सौराष्ट्र में 4257 और कच्छ में 462 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वडोदरा महानगर पालिका के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में 2823 व ग्रामीण क्षेत्रों में 886 समेत जिले में कुल 3709 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। राजकोट में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी। शहर में 1707 व ग्रामीण क्षेत्रों में 322 समेत जिले में कुल 2029 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को कुल 1754 लोग संक्रमित मिले थे।
जामनगर में भी संख्या में वृद्धि हुई। शुक्रवार को कुल 440 के मुकाबले शनिवार को शहर मेें 563 व ग्रामीण क्षेत्रों में 167 समेत कुल जिले में 730 लोग संक्रमित मिले। भावनगर शहर में 402 व ग्रामीण क्षेत्रों में 35 समेत जिले में कुल 437, जूनागढ़ शहर में 104 व ग्रामीण क्षेत्रों में 52 समेत जिले में कुल 156, मोरबी जिले में 373, अमरेली में 213, सुरेंद्रनगर में 144, देवभूमि द्वारका में 73, पोरबंदर में 51, गिर सोमनाथ में 35, बोटाद में 16 समेत सौराष्ट्र में 4257 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
मानसिक दिव्यांगों को दी कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक

राजकोट. शहर के नवागाम क्षेत्र स्थित मानसिक निराधार व्यक्तियों की संस्था में शहर के बी डिवीजन थाने की टीम व राजकोट महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। थाने के निरीक्षक एम.बी. औसुरा के अनुसार संस्था में रहने वाले 26 मानसिक दिव्यांगों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी गई।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के बाद सबसे ज्यादा वडोदरा में मिले कोरोना के नए मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो