scriptAhmedabad News : पान की दुकानों में संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : पान की दुकानों में संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री

825 बोतल के साथ दो गिरफ्तार
एसओजी और युनिवर्सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस ने सीरप की जांच के लिए नमूने एफएसएल कार्यालय भेजा है

 

अहमदाबादJan 17, 2021 / 12:54 am

Binod Pandey

Ahmedabad  News : पान की दुकानों में संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री

Ahmedabad News : पान की दुकानों में संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री

राजकोट. शहर के कई पान की दुकानों में आयुर्वेदिक दवा के नाम पर संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री होने की जानकारी पर पुलिस ने छापेमारी कर 825 बोतल सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओजी और युनिवर्सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 82500 रुपए का सामान जब्त हुआ।
जब्त सिरप के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एसओजी पीआई आर.वाई. रावल की देखरेख ेमें पीएसआई एम.एस., सोनाबेना मुलिया आदि पेट्रोलिंग में थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर अमरनगर मेन रोड बहुचर विद्यालय के पास डीलक्स पान एंड कोल्ड्रींक की दुकान में जांच की गई। विक्रेता चिराग डोडिया को पुलिस ने अलग-अलग आयुर्वेदिक सीरप की 58 बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी कार्रवाई में ढेबर रोड अटिका फाटक के पास मुरलीधर डीलक्स पान की दुकान से विक्रेता रामभाई राजदेभाई डेर को सिरप की 724 बोतल के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा रैया रोड, बापा सीताराम चौक के न्यू अपना अड्डा से 35 और रामापीर चौकड़ी के समीप हरसिद्धि डीलक्स पान दुकान से संदिग्ध आयुर्वेद सिरप की आठ बोतल बरामद की गई। पुलिस ने सीरप की जांच के लिए नमूने एफएसएल कार्यालय भेजा है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : पान की दुकानों में संदिग्ध नशे की सिरप की बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो