scriptGujarat Hindi News : खेड़ा जिला कलक्टर सम्मानित | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat Hindi News : खेड़ा जिला कलक्टर सम्मानित

दि गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स संस्था का डायमंड जुबली समारोह

अहमदाबादOct 26, 2021 / 10:34 am

Binod Pandey

Gujarat Hindi News : खेड़ा जिला कलक्टर सम्मानित

Gujarat Hindi News : खेड़ा जिला कलक्टर सम्मानित

आणंद. दि गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स संस्था का डायमंड जुबली समारोह का आयोजन अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ठ और उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने को लेकर इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य या राष्ट्र के विकास की नींव में आर्किटेक्ट और इंजीनियर होते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की मदद से नागरिकों के लिए सामाजिक और बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाती हैं। मुख्यमंत्री ने खेड़ा जिले के कलक्टर किशोर एल बचाणी का उल्लेखनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया। इसमें जीआईसीईए के संस्थापक सदस्य कंचनभाई, प्रमुख वत्सल पटेल, अनिलभाई बकेरी मौजूद रहे।

श्मशान विवाद को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

आणंद. आणंद तहसील के सुंदण गांव के श्मशान निर्माण कार्य कतिपय तत्वों के रोकने के प्रयास पर ग्रामीणों ने मामलतदार को ज्ञापन देकर श्मशान से जुड़े विवाद खत्म करने की अपील की है। विवाद का निपटारा नहीं हुआ तो आंदोलन करने की चेतावनी दी। सुन्दण गांव की आबादी 6 हजार के आसपास है। गांव में दलित समुदाय के तीन अलग-अलग श्मशान घाट हैं। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रस्तान भी है लेकिन हिन्दू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पटेल, ब्राह्मण, क्षत्रिय सहित अन्य जाति के लोग अंतिम विधि वासद नदी के किनारे करते हैं। वहीं नदी में पानी अधिक होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो