अरवल्ली : नदी में नहाने पहुंचे बेटे को बचाया, पिता ने गंवाई जान
अहमदाबादPublished: May 30, 2023 11:17:33 pm
अरवल्ली जिले में गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में परिवार के साथ उतरे नहाने


अरवल्ली : नदी में नहाने पहुंचे बेटे को बचाया, पिता ने गंवाई जान
शामलाजी. अरवल्ली जिले में गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने के दौरान बेटे को बचाने के प्रयास में पिता ने जान गंवा दी।
जिले के दावली गांव निवासी विनोद मगन बारोट परिवार के साथ महादेवपुरा गांव (बाकरोल) के समीप मेश्वो नदी में नहाने उतरे। नदी में नहाते समय विनोद का बेटा नदी में डूबने लगा। चिल्लाने पर शोर सुनकर उस समय विनोद ने बेटे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
पिता ने जान की बाजी लगाकर बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि पुत्र को बाहर निकालने के बाद पिता विनोद पानी में डूब गया। डूबने से विनोद की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। तैराकों की मदद से विनोद के शव को नदी से बाहर निकालकर शव को अस्पताल भिजवाया। इस घटना से परिजनों व गांव के लोगों में शोक व्याप्त हो गया।