scriptGujarat hindi News : वाडीनार की महिला सरपंच और पति 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Bribe, Cruption, Cash | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat hindi News : वाडीनार की महिला सरपंच और पति 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दीवार के काम में अवरोध नहीं बनने को लेकर चार लाख रुपए की मांग की थी

अहमदाबादJan 28, 2022 / 02:16 pm

Binod Pandey

Gujarat hindi News : वाडीनार की महिला सरपंच और पति 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Gujarat hindi News : वाडीनार की महिला सरपंच और पति 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजकोट. देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील के वाडीनार की महिला सरपंच और उसके चिकित्सक पति को रिश्वत निरोधक दस्ते (एसीबी) ने डेढ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने गांव में एक निजी कंपनी क्षेत्र में दीवार बनाने के काम में अवरोध नहीं बनने को लेकर चार लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार खंभालिया-जामनगर सड़क पर स्थित कंपनी में दीवार के काम समेत साइट के विकास के लिए करार पर काम सौंपा गया था। इस काम में अड़चन पैदा नहीं करने को लेकर हाल में महिला सरपंच बनीं हुशेनाबानु संधार और उसके पति डॉ अब्बास संधार ने ठेकेदार से चार लाख रुपए समेत घर के लिए 3 मोबाइल और दो आई फोन बतौर रिश्वत मांग की। इस पर ठेकेदार ने तीन मोबाइल और 50 हजार रुपए नगद दे दिया गया। इसके बाद बाकी की रकम साढ़े तीन लाख और दो मोबाइल की डेढ लाख नगद राजकोट मेें देना तय किया गया। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना एसीबी को दी। एसीबी ने जाल बिछाकर महिला सरपंच समेत उसके चिकित्सक पति को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

शराब मामले के आरोपी ने पुलिस पर किया हमला

जामनगर. जमानगर सिटी ए डिवीजन थाने में शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अपना सिर दीवार के साथ टकराने के बाद अपने हाथ की हथकड़ी से पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। घटना में पीआई की हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। वहीं दूसरे हाथ में चोट लगी। शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस फर्ज में रुकावट का मामला दर्ज किया गया, वहीं दोनों का इलाज कराया गया।
जानकारी के अनुसार जामनगर के रणजीत सागर रोड पर प्रणामीनगर क्षेत्र में रहने वाले महावीर सिंह जाडेजा ने थाने में दर्ज अपने खिलाफ प्राथमिकी को लेकर अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने आरोपी की स्वास्थ्य जांच के बाद उसका कब्जा सिटी ए डिवीजन थाने को सौंप दिया। इसके बाद पीआई एम जे जलू, पीएसआई एम वी मोढवाडिया, डी स्टाफ साजिद बेलिम और योगेन्द्रसिंह सोढा आदि ने सर्वेलन्स रूप में पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी ने हंगामा मचा कर हथकड़ी से खुद को घायल किया। इसके साथ ही पूछताछ कर रहे पीआई एम जे जलू पर हथकड़ी से हमला कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो