scriptमालगाड़ी का इंजन दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन यातायात प्रभावित | Cargo engine crashed, train traffic affected | Patrika News
अहमदाबाद

मालगाड़ी का इंजन दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन यातायात प्रभावित

दाहोद से वडोदरा की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन शुक्रवार दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दाहोद

अहमदाबादJul 22, 2017 / 09:02 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

दाहोद।दाहोद से वडोदरा की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन शुक्रवार दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दाहोद-वडोदरा अप लाइन पर दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा और कुछ ट्रेनें देरी से चली।सूत्रों के अनुसार दाहोद से वडोदरा की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन ऊसरा-मंगल महुडी के बीच सामने से पटरी लादकर आ रही रेलवे ट्रॉली से टकरा गया। पटरी गिरकर रेलवे ट्रेक पर इंजन के नीचे फंसने के कारण दाहोद-वडोदरा अप रेलवे लाइन बंद करनी पड़ी।

रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके करीब दो-तीन घंटे में पटरी को इंजन के नीचे हटाया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। सूचना मिलने पर दाहोद में रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दाहोद-वडोदरा मेमु ट्रेन करीब 30 मिनट देरी से रवाना की गई। देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4.50 बजे दाहोद पहुंची और एक घंटे तक ठहरने के बाद शाम 5.50 बजे वडोदरा की ओर रवाना की गई।

Hindi News/ Ahmedabad / मालगाड़ी का इंजन दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन यातायात प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो