scriptचेन पुलिंग व गंदगी करने वालों पर दबिश – | chain pulling, raid, RPF, Railway station, railway act, gandhinagar | Patrika News
अहमदाबाद

चेन पुलिंग व गंदगी करने वालों पर दबिश –

chain pulling, raid, RPF, Railway station, railway act, gandhinagar : आरपीएफ-मणिनगर ने की कार्रवाई
 

अहमदाबादNov 24, 2021 / 09:38 pm

Pushpendra Rajput

चेन पुलिंग व गंदगी करने वालों पर दबिश -

चेन पुलिंग व गंदगी करने वालों पर दबिश –

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीए)- मणिनगर ने गैरकानूनी तरीके से रेलवे परिसर में घूमने वाले, चेन पुलिंग करने वाले और गंदगी करने वालों के खिलाफ दबिश दी। ऐसे 55 मामले सामने आए, जिसमें 12,400 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मणिनगर ने क्षेत्राधिकार में रेलवे एक्ट दबिश दी। दबिश के दौरान अलग-अलग धाराओं के उल्लंघन कर्ताओं जैसे रेलवे सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना।

रेलवे सीमा में गंदगी फैलाना। अनाधिकृत रूप से रेलवे सीमा में फेरी करना। अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग कर ट्रेन को खड़ी समेत कई मामलों में कार्रवाई कई गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक- मणिनगर अमरप्रतापसिंह का मार्गदर्शन में की गई। रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों को अहमदाबाद कोर्ट- मणिनगर में पेश किया गया। जहां अदालत के आदेश पर रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। दबिश के दौरान अलग-अलग धाराओं के उल्लंघन कर्ताओं जैसे रेलवे सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो