scriptतीसरी लहर से निपटने को अगले 2 -3 दिनों में बनेगी रणनीति | covid, vaccination, core commitee, task force, corona patients | Patrika News
अहमदाबाद

तीसरी लहर से निपटने को अगले 2 -3 दिनों में बनेगी रणनीति

covid, vaccination, core commitee, task force, corona patients: टास्क फोर्स व कोर कमेटी की बैठक

अहमदाबादMay 11, 2021 / 11:02 am

Pushpendra Rajput

तीसरी लहर से निपटने को अगले 2 -3 दिनों में बनेगी रणनीति

तीसरी लहर से निपटने को अगले 2 -3 दिनों में बनेगी रणनीति

गांधीनगर. रणनीति बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण पाया जा रहा है। इसके चलते कई दिनों से गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की भी संभावना है। ऐसी में तीसरी लहर से निपटने को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आगामी 2-3 दिनों में तीसरी लहर से निपटने को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी।
कोरोना के 20 फीसदी मरीजों को ही चिकित्सक की जरूरत

टास्क फोर्स टीम के सदस्य डॉ. अतुल पटेल ने कहा कि रेमडेसिविर लाइफ सेविंग दवा नहीं है। आवश्यकता के बगैर रेमडेसिविर इंजेक्शन लागना उचित नहीं है। गंभीर मरीजों को ही वेन्टीलेटर की आवश्यकता होती है। रेमडेसिविर से अस्पताल में होने वाला खर्च घटाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों के मस्तिष्क से कोरोना का डर निकालना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के सिर्फ 20 फीसदी मरीजों को ही चिकित्सकों के उपचार की आवश्यकता होती है।

Home / Ahmedabad / तीसरी लहर से निपटने को अगले 2 -3 दिनों में बनेगी रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो