scriptAhmedabad News : भवनाथ महादेव के लोक मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालू | Devotees gathered on the last day of Bhavanath Mahadev's folk fair | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : भवनाथ महादेव के लोक मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालू

जूनागढ़ शहर में गिरनार पर्वत के सानिध्य में

अहमदाबादFeb 23, 2020 / 12:36 am

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : भवनाथ महादेव के लोक मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालू

Ahmedabad News : भवनाथ महादेव के लोक मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालू

जूनागढ़. शहर में गिरनार पर्वत के सानिध्य में भवनाथ महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि पर आयोजित पांच दिवसीय लोक मेले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालू उमड़े। नागा साधुओं की सवारी (रवेड़ी) में तलवारबाजी से दांव व कसरत के प्रदर्शन का लाभ भी श्रद्धालुओं ने लिया। मृगी कुंड मेें शाही स्नान व भवनाथ मंदिर में महा आरती के साथ लोक मेला संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं के साथ कृषि मंत्री आर.सी. फलदू, जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया, नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिय़ा, पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा, सांसद राजेश चुड़ासमा, रमेश घडुक, महापौर धीरूभाई गोहिल, उप महापौर हिमांशु पंड्या, विधायक भीखाभाई जोशी, ग्राम गृह निर्माण बोर्ड के चेयरमैन मुलुभाई बेरा, राज्य बीज निगम के चेयरमैन राजसीभाई जोटवा आदि ने साधुओं के सवारी के दर्शन किए। उन्होंने भवनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन का लाभ भी लिया।
सवारी में पंचनाम जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा के साधु-संत ध्वजा व अधिष्ठाता देव की पालखी के साथ निकली। श्रद्धालुओं ने इसके दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान महिलाओं ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। लोक मेले के दौरान 250 से अधिक अन्न क्षेत्रों का संचालन किया गया। मेले के समापन के साथ ही भवनाथ क्षेत्र की सड़कें शनिवार को सूनी हो गई। गिरनार पर्वत पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : भवनाथ महादेव के लोक मेले के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो