scriptचिकित्सक से साढ़े चार लाख की ठगी | Fraud, Crime news, vadodara, Doctor | Patrika News
अहमदाबाद

चिकित्सक से साढ़े चार लाख की ठगी

डायलिसिस मशीन खरीदने के इच्छुक…

अहमदाबादSep 18, 2020 / 10:34 pm

Omprakash Sharma

चिकित्सक से साढ़े चार लाख की ठगी

चिकित्सक से साढ़े चार लाख की ठगी

वडोदरा. दिल्ली के एक ठग गिरोह के झांसे में आए वडोदरा के चिकित्सकों को साढ़े चार लाख रुपए से हाथ धोना पड़ा। दरअसल चिकित्सक ने डायलिसिस मशीन खरीदने के चक्कर में ठग के बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। जिसके महीनों बाद भी मशीन नहीं आई।
वडोदरा के छाणी क्षेत्र में अस्पताल चलाने वाले डॉ. रूपेश शाह अपने अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन खरीदने के इच्छुक थे। एक वर्ष पहले दिल्ली से एक व्यक्ति ने चिकित्सक को मोबाइल फोन के माध्यम से चिकित्सा उपकरण उचित कीमत में दिलाने का भरोसा दिलाया था। इस तरह का मेसेज चिकित्सक के मोबाइल पर भेजा गया था। उसके कुछ दिनों बाद डॉ. शाह ने उस व्यक्ति का संपर्क किया था। दिल्ली का यह व्यक्ति ने खुद को चिकित्सा उपकरण बनाने वाली एक कंपनी का डीलर बताया था। उस दौरान साढ़े चार लाख रुपए में डायलिसिस मशीन का सौदा हुआ था। इसके लिए चिकित्सक ने बैंक से रुपए भी ट्रान्सफर कर दिए थे। इसके बाद कथित डीलर ने मशीन उपलब्ध नहीं करवाई। चिकित्सक ने कंपनी में फोन किया तो पता चला था कि दिल्ली में उसका कोई डीलर नहीं है। अखिर चिकित्सक ने साइबर क्राइम में मामला दर्ज करवाया है। जिस बैंक खाते में रुपए ट्रान्सफर किए गए उसमें खातेदार का नाम प्रणव शाश्वत बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो