scriptगुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त | Gujarat 35 IPS Promotion and transfer ahead of Lok Sabha election | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त

चुनाव आयोग की मंजूरी बाद 35 आईपीएस के प्रमोशन व ट्रांसफर के आदेश जारी, चार एडीजीपी को डीजीपी पद पर पदोन्नति, पांच आईजी को बनाया एडीजीपी, अहमदाबाद, कच्छ, सूरत के रेंज आईजी भी बदले, चार जिलों में नए एसपी

अहमदाबादApr 14, 2024 / 10:05 pm

nagendra singh rathore

गुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त

गुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त

लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण गुजरात में लंबे समय से लंबित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों की पदोन्नति व तबादले आखिरकार रविवार को कर दिए गए। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की मंजूरी मिलने के बाद गुजरात सरकार ने रविवार को 35 आईपीएस अधिकारियों के पदोन्नति व स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इसमें 26 को पदोन्नति देते हुए फिलहाल उन्हीं के मौजूदा पदों पर बरकार रखा है, जिससे चुनाव के बाद फिर से स्थानांतरण का दौर आएगा।

 

इसमें सूरत और वडोदरा शहर को नए पुलिस आयुक्त मिले हैं। सूरत में लंबे समय से पद रिक्त चल रहा था। कच्छ बॉर्डर और अहमदाबाद रेंज को भी नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मिले हैं। चार जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

 

 

गुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त
अग्रवाल, राव, मलिक व पटेल बने डीजीपी

गुजरात सरकार ने 4 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर पदोन्नति दी है। इन्हें पदोन्नति देते हुए उनके मौजूदा पदों पर ही उन्हें बरकरार रखा है। इनमें 1991 बैच के अधिकारी व सिविल डिफेंस तथा होमगार्ड कमांडैंट जनरल मनोज अग्रवाल, 1992 बैच के अधिकारी व जेलों के एडीजीपी डॉ.के एल एन राव, 1993 बैच के अधिकारी व अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक तथा गुजरात पुलिस हाऊसिंग कोर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हसमुख पटेल शामिल हैं।
कोमर वडोदरा, गहलोत सूरत पुलिस आयुक्त

गुजरात सरकार ने 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी (प्रशासन) नरसिम्हा एन कोमर का तबादला करते हुए वडोदरा शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी व वडोदरा के पुलिस आयुक्त एडीजीपी अनुपम सिंह गहलोत का तबादला करते हुए उन्हें सूरत शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।
पांच आईजी को एडीजीपी पद पर पदोन्नति

1999 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी पद पर पदोन्नति देते हुए उनके मौजूदा पद पर ही उन्हें बरकरार रखा है। इनमें अहमदाबाद सेक्टर-2 जेसीपी ब्रजेश कुमार झा, सूरत सेक्टर-1 जेसीपी वाबांग जमीर, अहमदाबाद स्पेशल ब्रांच जेसीपी अजय कुमार चौधरी, गुजरात स्टेट पुलिस अकादमी कराई के प्रिंसिपल अभय चुड़ास्मा, सीआईडी क्राइम के आईजी एस जी त्रिवेदी शामिल हैं। इन सभी के पद को एडीजी स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है।
मोथलिया अहमदाबाद, प्रेमवीर सिंह सूरत रेंज आईजी

कच्छ बॉर्डर रेंज के आईजी रहे व फिलहाल नियुक्त की राह देख रहे जे आर मोथलिया को अहमदाबाद रेंज का आईजी बनाया है। अहमदाबाद रेंज आईजी व नियुक्ति की राह देख रहे प्रेमवीर सिंह को सूरत रेंज का नया आईजी नियुक्त किया है।
10 डीआईजी को आईजी पद पर पदोन्नति

राज्य के 10 उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नति देते हुए मौजूदा जगह पर ही बरकरार रखा है। इनमें जूनागढ़ रेंज डीआईजी निलेश जाजडिया, एसीबी संयुक्त निदेशक बिपिन आहिर, नियुक्ति की राह देख रहे शरद सिंघल, नियुक्ति की राह देख रहे चिराग कोरडिया, कोस्टल सिक्योरिटी डीआईजी पी एल माल, वडोदरा क्राइम एंड ट्रैफिक एडिशनल सीपी एम एल निनामा, अहमदाबाद शहर ट्रैफिक एडिशनल सीपी एन एन चौधरी, जेल डीआईजी ए जी चौहान, पंचमहाल गोधरा रेंज डीआईजी आर वी असारी व सूरत सेक्टर-2 एडिशनल सीपी के एन डामोर शामिल हैं।
7 एसपी को डीआईजी पद पर पदोन्नति

पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के 7 अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नति देते हुए उन्हें मौजूदा स्थल पर बरकरार रखा है। इनमें राजकोट ग्रामीण एसपी जयपाल सिंह राठौड़, वडोदरा शहर जोन-3 डीसीपी डॉ.लीना पाटिल, अहमदाबाद जेल अधीक्षक श्वेता श्रीमाली, स्टेट मॉनीटरिंग सेल एसपी निर्लिप्त राय, कानून एवं व्यवस्था एसपी दीपक मेघाणी, कच्छ-भुज पश्चिम एसपी महेन्द्र बगरिया, एटीएस एसपी सुनील जोशी शामिल हैं।
अहमदाबाद, आणंद, महेसाणा, छोटा उदेपुर को मिले नए एसपी

राज्य सरकार ने एटीएस के एसपी ओम प्रकाश जाट का तबादला करते हुए उन्हें अहमदाबाद ग्रामीण का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। लंबे समय से यह पद रिक्त चल रहा था। लंबे समय से गांधीनगर डीजीपी कार्यालय में कार्यरत गौरव जसाणी को आणंद के एसपी पद पर स्थानांतरित किया है। अहमदाबाद जोन-7 डीसीपी डॉ.तरुण दुग्गल को महेसाणा एसपी, राजकोट जेल अधीक्षक शिवम वर्मा को अहमदाबाद जोन-7 का डीसीपी नियुक्त किया है। छोटाउदेपुर के एसपी पद पर इम्तियाज शेख की नियुक्ति की गई है।

Home / Ahmedabad / गुजरात: 35 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 26 को पदोन्नति, सूरत, वडोदरा को मिले नए पुलिस आयुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो