scriptकांग्रेस निकालेगी ‘गांधी संदेश यात्रा’ | Gujarat congress, gandhi sandesh yatra, rally | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस निकालेगी ‘गांधी संदेश यात्रा’

#Gujaratcongress, ahmedabad news, gandhi yatra, gujarat news, sabarmati ashram, kochrab ashram, mahatma gandhi,
दांडी-पोरबंदर से होगी शुरू, 2 अक्टूबर को साबरमती में होगा समापन

अहमदाबादSep 24, 2019 / 10:57 pm

Pushpendra Rajput

कांग्रेस निकालेगी 'गांधी संदेश यात्रा'

कांग्रेस निकालेगी ‘गांधी संदेश यात्रा’

अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (Gujarat congress)के बैनर तले 27 सितम्बर, शुक्रवार से गांधी संदेश यात्रा (Gandhi sandesh yatra) निकालेगी। यह यात्रा दांडी और पोरबंदर से प्रारंभ होगी, जो दो अक्टूबर को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ( sabarmati Ashram ) पहुंचेगी, जहां संदेश यात्रा का समापन होगा।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह यात्रा निकाली जा रही है। इसका मकसद सत्य, अहिंसा, सामाजिक सद्भावना, गांधीजी के मूल्यों और विचारों को इस यात्री के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। दांडी से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, खेड़ा होते हुए अहमदाबाद ़में साबरमती आश्रम पहुंचेगी। वहीं पोरबंदर से निकलने वाली गांधी संदेश यात्रा पोरबंदर, धोराजी, वीरपुर, राजकोट, चोटीला, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव होते हुए साणंद, सरखेज होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचेगी।
कोचरब से साबरमती आश्रम तक दो को पदयात्रा
आश्रमरोड पर कोचरब आश्रम से साबरमती आश्रम तक पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा (padyatra) के अलावा प्रभात फेरी, रात्रि गांधी सत्संग, भजन, सामाजिक अस्पृश्यता निवारण, साम्प्रदायिक सद्भावना जैसे कार्यक्रम होंगे। वहीं स्कूल-कॉलेजों में गांधीजी के जीवन पर चर्चा होंगी।

Home / Ahmedabad / कांग्रेस निकालेगी ‘गांधी संदेश यात्रा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो