scriptGujarat: धर्मज गांव की बेटियां-पुत्रवधू विशेष रूप से आमंत्रित | Gujarat, Dharmaj, Daughter, Daughter-in-law, | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: धर्मज गांव की बेटियां-पुत्रवधू विशेष रूप से आमंत्रित

Gujarat, Dharmaj, Daughter, Daughter-in-law,

अहमदाबादJan 08, 2020 / 12:55 am

Uday Kumar Patel

Gujarat: धर्मज गांव की बेटियां-पुत्रवधू विशेष रूप से आमंत्रित

Gujarat: धर्मज गांव की बेटियां-पुत्रवधू विशेष रूप से आमंत्रित

अहमदाबाद/आणंद. इस बार धर्मज दिवस पर गांव में विशेष रूप से यहां की बेटियों व पुत्रवधुओं को बुलाया गया है।
टीम धर्मज के आयोजक राजेश पटेल के अनुसार वर्ष 2007 में पहली बार धर्मज के लोगों ने धर्मज डे मनाया। तब से हर वर्ष यह दिवस लगातार मनाया जाता है। इस वर्ष 14वां धर्मज दिवस है। इस बार यह दिवस बेटियों व पुत्रवधुओं के लिए समर्पित है। विभिन्न देशों में बसने वाली इस गांव की बेटियों व पुत्रवधुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसमें सभी लोग गुलाबी परिधान में होंगे। शामियाना भी गुलाबी होगा। इस बार का आमंत्रण कार्ड का भी रंग भी गुलाबी है। एनआरआई सीजन होने के कारण अधिकांश लोग यहां पहुंच चुके हैं।
धर्मज गौरव पुरस्कार

इस बार धर्मज गांव की मूल निवासी और हिन्दू फोरम यूके की अध्यक्ष तृप्ति पटेल को धर्मज गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। युवा प्रतिभाओं के विशेष सम्मान में धर्मज के मधुभाई पटेल की दो बेटियां-अमरीका में बसीं रूपान्दे पटेल और ब्रिटेन में बसीं डॉ गोरान्दे कानाबार को धर्मज ज्योति सम्मान दिया जाएगा।

Home / Ahmedabad / Gujarat: धर्मज गांव की बेटियां-पुत्रवधू विशेष रूप से आमंत्रित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो