scriptGujarat election 2022: बघेल ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से निपटने को कांग्रेस की सरकार जरूरी | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat election 2022: बघेल ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से निपटने को कांग्रेस की सरकार जरूरी

Gujarat election 2022, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Congress, BJP, palitana
 

अहमदाबादNov 27, 2022 / 10:54 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat election 2022: बघेल ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से निपटने को कांग्रेस की सरकार जरूरी

Gujarat election 2022: बघेल ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से निपटने को कांग्रेस की सरकार जरूरी

Gujarat election 2022 CM Bhupesh Baghel targets BJP in palitana

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निपटने के लिए गुजरात में सत्ता परिवर्तन कर कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है। मतदाता ही यह परिवर्तन कर सकते हैं।
भावनगर जिले की पालीताणा में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नाम लिए बिना भाजपा पर निशाना साधा।
बघेल ने भावनगर को भाव की नगरी बताते हुए कहा कि यह भाव हर कोई को नहीं मिलता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां आए दिन चुनावी सभा के लिए आते हैं, लेकिन वे उन्हें भाव की नगरी में भाव नहीं मिल रहा है। बघेल के मुताबिक संविधान ने मताधिकार की ऐसी ताकत दी है जो समान है। सभी लोगों की ताकत एक समान होती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत आसमान पर हैं। बढ़ती महंगाई से न सिर्फ आम जनता बल्कि किसान भी परेशान हैं। बार-बार पेपर लीक होने की घटना से युवा वर्ग क्षुब्ध है। पेपर लीक केवल भाजपा शासित राज्यों में ही होते हैं।
पुरानी पेंशन योजना तत्काल होगी लागू

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि इस बार यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह से पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू किया जाएगा। साथ ही किसानों को भी कई फायदे होंगे। छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य को सबसे ज्यादा बताते हुए कहा कि यहां गोबर और गौमूत्र को खरीदा जा रहा है। इससे लोगों की आय में वृद्धि हो रही है। इस सभा में राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल समेत कांग्रेस के अनेक नेता मौजूद रहे।

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat election 2022: बघेल ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से निपटने को कांग्रेस की सरकार जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो