scriptGujarat: जामनगर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी का अभाव | Gujarat, Jamnagar, Private hospital, Fire safety, Covid | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: जामनगर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी का अभाव

Gujarat, Jamnagar, Private hospital, Fire safety, Covid

अहमदाबादDec 23, 2020 / 11:31 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: जामनगर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी का अभाव

Gujarat: जामनगर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी का अभाव

जामनगर. शहर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी के उपाय नहीं किए गए हैं। फायर ब्रिगेड की ओर से इसकी रिपोर्ट महानगर पालिका (मनपा) आयुक्त को सौंप दी गई है। अब मनपा आयुक्त की ओर से इन अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही का इसका इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जामनगर के कोविड सेंटर में आग लगने की घटना के बाद गांधीनगर से स्पेशल जांच टीम जामनगर पहुंची थी। इसके पश्चात मनपा के फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी, मनपा आयुक्त और अन्य लोगों ने शहर के सभी निजी अस्पतालों की जांच कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर मनपा आयुक्त को सौंपने का आदेश दिया था।
इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से शहर के सभी 64 निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के साधन उपलब्ध नहीं होने की रिपोर्ट मनपा आयुक्त को सौंपी थी। इसके पश्चात इन सभी निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द फायर सेफ्टी के उपाय करने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद सिर्फ 15 निजी अस्पताल संचालकों ने अपने यहां फायर सेफ्टी के साधन लगवा लिए थे। लेकिन शेष 46 निजी अस्पताल के संचालकों ने अभी तक अपने अस्पताल में फायर सेफ्टी के साधन नहीं लगवाए हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: जामनगर के 46 निजी अस्पतालों में अभी भी फायर सेफ्टी का अभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो